रतलाम / उत्तर पश्चिम रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित
![train](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2024/09/train.jpg)
रतलाम,06फरवरी(इ खबर टुडे)। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के राणाप्रतापनगर स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
आंशिक रूप से निरस्त ट्रेने
11 फ़रवरी, 2025 को चित्तौडगढ से चलने वाली ट्रेन संख्या 59610, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी, मावली तक जाएगी तथा मावली से उदयपुर सिटी के
मध्य निरस्त रहेगी।
11 फ़रवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस मावली से चलेगी तथा उदयपुर सिटी से मावली के
मध्य निरस्त रहेगी।
11 फ़रवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 59835, मंदसौर-उदयपुर सिटी मावली तक जाएगी तथा मावली से उदयपुर सिटी के मध्य
निरस्त रहेगी।
11 फ़रवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 59836, उदयपुर सिटी-मंदसौर मावली से चलेगी तथा उदयपुर सिटी से मावली के मध्य निरस्त रहेगी।
11 फ़रवरी, 2025 को मदार से चलने वाली ट्रेन संख्या 19605, मदार-उदयपुर सिटी, मावली तक जाएगी तथा मावली से उदयपुर सिटी के मध्य निरस्त
रहेगी।
11 फ़रवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 59609, उदयपुर सिटी – चित्तौडगढ, मावली से चलेगी तथा उदयपुर सिटी से मावली के मध्य निरस्त रहेगी।
रिशेड्युल होने वाली ट्रेनें
6 से 8 फरवरी, 2025 तक ट्रेन संख्या 59610, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी चित्तौडगढ से 2 घंटे रिशेड़युल की जाएगी।
6 से 8 फरवरी, 2025 तक ट्रेन संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार, उदयपुर सिटी से 1 घंटे रिशेड़युल की जाएगी।
11 फरवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 20474, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला, उदयपुर सिटी से 02 घंटे 30 मिनट रिशेड्युल की जाएगी।
11 फरवरी, 2025 की ट्रेन संख्या12964, उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन, उदयपुर सिटी से 01 घंटे 15 मिनट रिशेड़युल की जाएगी।
11 फरवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 79403, असारवा चित्तौड़गढ़, असारवा से 02 घंटे 30 मिनट रिशेड़युल की जाएगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।