November 23, 2024

Train Canceled यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ और गाडियॉं निरस्‍त

रतलाम,07 मई(इ खबरटुडे)। कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका सीधा असर रेलवे के यात्रियों की संख्या पर पड़ रहा है। रेल से यात्रा करने वालो की संख्या में लगातार कमी आ रही है और इस वजह से रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। शुक्रवार को फिर से पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्‍त किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण के दौरान गाडियों में यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ गाडियों को निरस्‍त किया जा रहा है।

गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

  1. गाड़ी संख्‍या 02263 पुणे निजामुद्दीन दुरंतों स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 11 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 02264 निजामुद्दीन पुणे दुरंतों स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 10 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 09774 जयपुर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 07 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  4. गाड़ी संख्‍या 09773 इंदौर जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 08 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  5. गाड़ी संख्‍या 02991 उदयपुर जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 07 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  6. गाड़ी संख्‍या 02992 जयपुर उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 07 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  7. गाड़ी संख्‍या 09666 उदयपुर खजुराहो स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 06 मई, 2021 से अगले आदेश तक उदयपुर से आगराकैंट तक निरस्‍त रहेगी तथा आगरा कैंट से खजुराहो के मध्‍य चलेगी।
  8. गाड़ी संख्‍या 09665 खजुराहो उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 08 मई, 2021 से अगले आदेश तक आगराकैंट से उदयपुर तक निरस्‍त रहेगी तथा खजुराहो से आगरा कैंट के मध्‍य चलेगी।

You may have missed