mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

पत्नी को बहन बताकर दो लाख रुपये में बेच दिया… बंटी और बबली गैंग दो बार पहले भी करा चुकी है शादी

खरगोन,22जुलाई(इ खबर टुडे)। फिल्म बंटी- बबली की तर्ज पर पुलिस ने एक ऐसे जोड़े को गिरफ्तार किया है जो नकली शादियां कर लोगों से रुपये ऐंठने का काम करता था। इस जोड़े की खासियत है खुद पति अपनी पत्नी का भाई बनकर लोगों के साथ झूठी शादी करवाता और रुपये ऐंठने के बाद मौका पाकर पत्नी को वापस ले आता था। मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य सहयोगी फरार है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी
थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि ममताबाई निवासी बिटनेरा ने रिपोर्ट लिखवाई कि पुत्री दीपिका निवासी मोगरगांव हाल निवासी कुंदा नगर, खरगोन पति निखिल सावले के साथ रहती थी। घर से 15 जुलाई को बिना बताए कहीं चली गई। गुमशुदा की मां ममताबाई ने दामाद पर ही शंका जाहिर की थी।

किया चौंकाने वाला खुलासा
दीपिका को दस्तयाब करने पर चौंकाने वाला खुलासा किया। दीपिका ने बताया कि पति निखिल सावले ने साथी रोहित सोलंकी निवासी रहीमपुरा, एडु मामा निवासी गांधीनगर, सकुबाई निवासी रहीमपुरा, निर्मल आर्य निवासी गुजारी द्वारा षड्यंत्र कर दीपक निवासी टोकर राजस्थान को दो लाख रुपये लेकर करा दी थी।

भाई को बताया दुर्घटना में घायल और साथ ले गए
कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद दीपिका के भाई को दुर्घटना में घायल का बताकर उसे वहां से ले आए थे। निखिल सावले ने सास ममता को झूठी जानकारी देकर पुलिस में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त प्रकरण संज्ञान मे आते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आरोपी निखिल सावले और लुटेरी दुल्हन दीपिका को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा व शेष आरोपीयो की तलाश जारी है।


जिले में कई दलाल सक्रिय है जो दो से पांच लाख रुपये में युवतियों को राजस्थान व गुजरात बेचते हैं।
इनकी पूरी गैंग चलती है। इसमें बकायदा कोर्ट से लिखापढ़ी कर शादी कराई जाती है।
दुल्हन कुछ दिन दूल्हे के साथ रहती है। इसके बाद वहां से दुल्हन ले आते हैं।
इसके बाद अन्य जगह फिर से दुल्हन बेच देते हैं। निखिल ने ही दो अन्य जगह पत्नी को बेचा था।
खरगोन, कसरावद, धामनोद में इसके बड़े एजेंट हैं जो मोटी रकम कमाकर महिलाओं को बेच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button