May 15, 2024

Election Expenditure : चुनाव प्रचार पर अब तक सिर्फ साढ़े नौ लाख रु खर्च किये महापौर पद के पांच प्रत्याशियों ने

रतलाम 04 जुलाई(इ खबर टुडे)। महापौर पद का चुनाव लड़ रहे कुल सात में से पांच प्रत्याशियों ने अब तक अपने चुनाव प्रचार पर सिर्फ साढ़े नौ लाख रु खर्च किये है। इनमे भी पहले नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट है जिन्होंने अब तक तीन लाख निन्यानवे हज़ार रु खर्च किये है जबकि निर्दलीय अरुण राव ने एक भी रुपया प्रचार पर खर्च नहीं किया है क्योकि वे भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे चुके है। इसी प्रकार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के जहीरूद्दीन एडवोकेट ने भी प्रचार पर कोई राशि खर्च नहीं की है।

यह जानकारी महापौर प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी से सामने आई है। नगर पालिक निगम रतलाम महापौर पद अभ्यर्थियों द्वारा अब तक किए गए व्यय को लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत किया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने व्यय लेखा का परीक्षण किया।

प्रभारी लेखा अधिकारी नगरीय निकाय निर्वाचन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा अब तक प्रस्तुत लेखे के अनुसार जहीरूद्दीन एडवोकेट (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) निरंक, मयंक जाट (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 399592 रूपए, श्री प्रहलाद पटेल (भारतीय जनता पार्टी) 349690 रूपए, आफरीन बी (समाजवादी पार्टी) 42250 रूपए, श्री अनवर खान (आम आदमी पार्टी) 147350 रूपए, श्री अरुण राव (निर्दलीय) निरंक, श्री जनक नागल जांगिड़ (निर्दलीय) 19616 रूपए व्यय प्रदर्शित किया गया। इस प्रकार सभी प्रत्याशियों द्वारा अब तक किए गया कुल व्यय 958498 रुपए है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds