December 24, 2024

Deepotsav : ”खुशी एक पहल” संस्था की अनोखी पहल,08 लक्ष्मी स्वरूपा बालिकाओं के परिवार के साथ स्नेह सरोकार दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित

pahuch sanstha

रतलाम,06 नवंबर (इ खबरटुडे)। कुछ जिम्मेदारी सुकुन देती है,अपने लिए तो सब जीते हैं, सच्ची खुशी तब होती हैं जब हम अपने लिए नही बल्कि उनके लिये जिन्हें जरूरत है हमारे मददगार हाथों की, स्नेह सरोकार की, इसी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के लिये खुशी एक पहल संस्था रतलाम द्वारा अंबेडकर भवन के सामने आज झोपड़ी में बिना माँ और विकलांग पिता के साथ जीवन निर्वाह कर रही 08 बालिकाओं के परिवार के साथ संस्था के सदस्यों के द्वारा स्नेह सरोकार, दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर मुख्यातिथि बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी बलवंत भाटी, समाजसेवी व पुर्व पार्षद रवि जोहरी, विशेष अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, सेंट्रल एक्ससाइज के अधीक्षक मुकेश माहेश्वरी रहे।

संस्था सदस्यों ने पॉकेट मनी से राशि एकत्रित कर बालिकाओं की बेहतरी के लिये स्टेशनरी, नये कपड़े, 3 माह का राशन, फटाके, मिठाई नमकीन, रोशनी के लिए लाइट आदि जरूरत की सामग्री भेंट की गई।

कार्यक्रम का संचालन सचिव अमन माहेश्वरी द्वारा किया गया तथा आभार लक्ष्मी नारायण शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया तथा संस्था सदस्य श्रद्धा तोमर, सलोनी पावेचा, प्रियांशी जैन, हिमांशी प्रजापति, सिमरन परिहार, जयमाला जाट, अनुभव चतुर्वेदी, हार्दिक अग्रवाल, वात्सल्य माहेश्वरी, कर्तव्य बैरागी, लखन सिलावट, मयूरेश व्यास आदि उपस्थित रहे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds