Small Saving Scheme: लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में नहीं होगा बदलाव, वित्त मंत्रालय ने की अधिसूचना जारी

Small Saving Scheme: देश में उन लाखों लोगों को वित्त मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है जो लघु बचत योजनाओं में निवेश करते हैं। सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए लघु बचत योजना में नए वित्तीय वर्ष में किसी प्रकार की कटौती नहीं करने का फैसला लिया गया है।
यानी 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष में लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। सरकार के फैसले से देश में करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।
पीपीएफ (PPF) और एनएससी (NSC) योजना में मिलने वाले ब्याज दरों में आगामी तिमाही में नहीं होगा बदलाव
पाठकों को बता दें कि सरकार द्वारा पीपीएफ और एनएससी समेत कई लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में आगामी तिमाही में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी और ना ही इन ब्याज दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी की जाएगी।
वित्त मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए इसे अपरिवर्तित रखने हेतु शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सरकार के इस फैसले से लघु बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को पहले की तरह ही ब्याज मिलता रहेगा।
1 अप्रैल 2025 से 30 जून तक प्रभावी रहेगी पहली तिमाही
केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार देश में 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक प्रथम तिमाही प्रभावी रहेगी।
वित्त मंत्रालय द्वारा 28 मार्च शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना में वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के बारे में जानकारी दी गई।
वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल, 2025 से 30 जून, 2025 तक प्रभावित रहने वाली प्रथम तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें पिछली तिमाही के समान ही रहेंगी। प्रथम तिमाही में लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।