November 23, 2024

Without license/बगैर लाइसेंस निर्माण की जा रही चर्म रोग आयुर्वेदिक क्रीम, निर्माण सामग्री, लेबल जप्त

उज्जैन ,14 मार्च (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने बगैर वैधानिक लायसेंस के चर्म रोग की आयुर्वेदिक क्रीम बनाने के स्थान पर छापा मार कार्रवाई की है।यहां बडे पैमाने पर निर्माण सामग्री एवं लेबल जप्त किए गए हैं।गुप्त सूचना के आधार पर एडीएम ने यह कार्रवाई की है।

गुप्त सूचना मिली थी कि तिरुपति एवेन्यू, आगर रोड में बिना औषधि निर्माण लाइसेंस के नकली आयुर्वेदिक औषधि, क्रीम आदि का निर्माण किया जा रहा है। एडीएम नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई का नेतृत्व किया।

श्री सुर्यवंशी के अनुसार खाद्य व औषधि तथा आयुष विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन से ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह व जिला आयुष अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाही के दौरान स्थल पर आयुर्वेदिक क्रीम बनाने में उपयोग होने वाली 10 kg पेट्रोलियम जेली, कलर, फ्लेवर्स एंड फ्रेगरेंस व विभिन्न प्रकार के लेवल तथा कुछ बिना लेवल की निर्मित क्रीम भी पाई गई, उपस्थित व्यक्ति योगेंद्र कुमार जैसवाल औषधि निर्माण लाइसेंस नहीं प्रस्तुत कर सके।

औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 18(c) के उल्लंघन पाए जाने से उक्त सामग्री को विधिवत रूप से जप्त किया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से तीन क्रीम के नमूने भी लिए गए है, जिन्हें जांच हेतु लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed