November 24, 2024

Land Mafia FIR : कुख्यात भूमाफिया राजेन्द्र पितलिया समेत जिले के सौलह कालोनाईजरों की होगी जांच,अवैध कालोनियों का निरीक्षण कर एफआईआर कराने के निर्देश

रतलाम,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर में कालोनी विकसित करने के नाम पर की जा रही धांधलियों और अवैध कालोनियों के खिलाफ कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शुरु की गई मुहिम अब तेज होने लगी है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रतलाम के कुख्यात भू माफिया राजेन्द्र पितलिया समेत कुल 16 कालोनाईजरों की जांच के आदेश दिए है। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न अनुविभागीय अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इन कालोनाईजरों द्वारा बनाई जा रही अवैध कालोनियों का निरीक्षण करें और अवैधानिकता मिलने पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रतलाम जावरा और आलोट के अनुविभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश के साथ जिले भर के उन सर्वे नम्बरों की भूमिस्वामी के नाम सहित सूचि भी भेजी है,जिनके द्वारा अवैध कालोनियां बनाने की शिकायतें मिली है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है,कि वे स्वयं इन स्थानों का निरीक्षण करें और यदि इन सर्वे नम्बरों की भूमि पर अवैध कालोनियां पाई जाती है,तो कालोनाईजर और भूमि स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारियों को भेजी गई सूचि में श्रीमती सुषमा पति राजेन्द्र पितलिया,मंगल पिता चम्पालाल पिरोदिया,अनिल कटारिया,अशोक टांक,मे.रचना हाउसिंग के प्रवीण पिता मौहनलाल सलवाडिया समेत कुल 16 व्यक्तियों के नाम शामिल है। सूचि में रतलाम शहर से सटे बंजली,खेतलपुर,डोसीगांव,बिबडौद,सेजावता,करमदी,सालाखेडी इत्यादि गांवों की कुल 45 सर्वे नम्बर दिए गए है,इसी प्रकार जावरा के कुल 27 और आलोट के दो सर्वे नम्बर की भूमियों की जांच के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने रतलाम शहर की 55 अवैध कालोनियों के डेढ सौ से अधिक भूमिस्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की इस ताबडतोड कार्यवाही से जिले के भू माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।

You may have missed