April 24, 2024

कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी कतार, सीहोर पहुंचने वाले यात्रियों के चलते प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर हालात बेकाबू ,मंदसौर स्टेशन पर मंचा बवाल

मंदसौर ,15 फरवरी (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेश्वर धाम पर हालात बेकाबू हो गए हैं. बढ़ती भीड़ के आगे प्रशासन ने भी घुटने टेक दिए हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं के लिए यहां छांव के इंतजाम नहीं किए गए हैं. 10-10 घंटे धूप में खड़े होने की वजह से लोग अब चक्कर खाकर बेहोश हो रहे हैं.वही प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों परयात्रियों की भीड़ भी बेकाबू दिखाई दे रही है।

जानकारी के अनुसार बीती रात मंदसौर के रेलवे स्टेशन पर सीहोर जाने के लिए करीब 2 हजार से अधिक यात्री पहुचे।वही ढाई बजे पहुंचने वाली ट्रैन एक घंटा लेट होने के कारण साढ़े तीन पहुंची लेकिन जब ट्रैन स्टेशन पहुंची तो पहले से बैठे यात्रियों ने ट्रैन के गेट ही नहीं खोले वही इस बीच मंदसौर रेलवे स्टेशन से कोई भी यात्री ट्रैन में नहीं बैठ सका और ट्रैन आगे निकल गई। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रियों हगामा शुरू करते हुए टिकिट के पुरे पैसे वापस करने की मांग करने लगे ।

स्थिति बेकाबू होते देख भारी सख्या में पुलिस को बुलाया गया। वही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सुबह06 बजे अगली ट्रैन में बिठाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद यात्री शांत हुए। वही जावरा रेलवे स्टेशन से भी ऐसे विवाद की खबरे सामने आयी थी। बता दें कि कार्यक्रम के एक दिन पहले ही बुधवार को यहां 2 लाख से अधिक लोग पहुंच गए थे. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटना शुरु हो गए थे. जबकि गुरुवार को यहां करीब आठ लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं. बढ़ती भीड़ के आगे सारी व्यवस्थाएं बोनी साबित हो रही है.

मोबाइल नेटवर्क भी हुआ ध्वस्त
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से यहां पुलिस व प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुबेश्वर धाम पर आए श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना मोबाईल नेटवर्क ध्वस्त होने की वजह से आ रही है. श्रद्धालु यहां अपने परिजनों से बिछड़ रहे हैं. बच्चे व महिलाएं अपने परिजनों से बिछडऩे के बाद यहां वहां रोते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं लोग पुलिस के पूछताछ केन्द्र पर पहुंच रहे हैं. पुलिस भी लोगों की मदद के लिए माईक सिस्टम से आवाज लगाकर बिछड़े लोगों को मिलाने का प्रयास कर रही है.

इ खबर टुडे की खबरों को अपने मोबाईल पर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds