November 15, 2024

SIT के प्रमुख जस्टिस एमबी शाह बोले, ‘500 और 1000 के पुराने नोट खत्‍म करने का फैसला अच्‍छा’

नई दिल्‍ली,8 नवंबर (इ खबरटुडे)। एसआईटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एमबी शाह ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को खत्‍म करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्‍वागत किया है. उन्‍होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘500 और 1000 रपये के नोटों को खत्म करने का फैसला काले धन से लड़ाई में बहुत अच्छा है.’ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी इसे साहसिक फैसला करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को राष्‍ट्र के नाम संबोधन में कहा कि मंगलवार मध्‍य रात्रि से 500 और 1000 के नोट गैरकानूनी होंगे. उन्‍होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैंकों और डाकघरों में जमा कराएं. पीएम ने बताया कि कुछ जगहों पर अगले दो दिन एटीएम काम नहीं करेंगे.

भ्रष्‍टाचारियों से हम सवा लाख करोड़ रुपये का काला धन वापस लाए . उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जरूरी है. 500 से 1000 रुपये के नोट 80 से 90 फीसदी हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्‍तान का सामान्‍य नागरिक ईमानदार है. उन्‍होंने कहा कि जाली नोटों का जाल देश को तबाह कर रहा है. इन आतंकियों को कहां से पैसा नसीब होता होगा. काले धन का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि इसके खिलाफ हमने एसआईटी बनाई, कानून बनाया. विदेशों का काला धन लाने के लिए समझौते भी किए.

You may have missed

This will close in 0 seconds