November 23, 2024

Crime news/पैलेडियम धातु के लिए बदमाश आर्डर पर चुराते थे महंगी कारों के साइलेंसर

भोपाल ,09 मार्च (इ खबर टुडे)। क्राइम ब्रांच ने महंगी कारों के साइलेंसर चोरी करने वाले चार सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में दो बदमाश उप्र के रहने वाले हैं। गिरोह आर्डर पर साइलेंसर चोरी करता था। पुलिस ने इनके पास से चार साइलेंसर जब्त किए हैं। आरोपीयो ने कबूला है कि साइलेंसर में चांदी की तरह सफे द दिखाने वाली पैलेडियम धातु केलिए साइलेंसर चोरी करते थे।

पैलेडियम का उपयोग कार समेत अन्य बड़े वाहनों के साइलेंसर में होता है। बाजार में एक ग्राम पैलेडियम की कीमत करीब सात हजार रुपये है। जबकि कार के नए साइलेंसर की कीमत बाजार में 70 से 80 हजार रुपये है। यह गिरोह पैलेडियम धातु को निकालकर बेचने के बाद साइलेंसर को भी बेच देता था।

क्राइम ब्रांच के डीएसपी अमित कुमार के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि अशोका गार्डन के दशहरा मैदान के पास दो संदिग्ध बदमाश साइलेंसर लिए खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और हिरासत में लेकर थाने लाया गया। उनकी तलाशी लेने पर पन्न्ी के थैलों में कटे साइलेंसर मिले।

पूछने पर उन्होंने बताया कि चोरी के साइलेंसर हैं। इनके अंदर से पैलेडियम धातु अलग कर बेचते हैं। इन दोनों की पहचान शंकराचार्य नगर बजरिया निवसी 21 वर्षीय कनक सोनी और 22 वर्षीय सचिन साहू के रूप में हुई।उप्र के बदमाश को दिल्ली में बेचने के लिए देते थेकनक सोनी और सचिन ने क्राइम ब्रांच को बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर ग्राम दोला निवासी 23 वर्षीय अतीक खान उर्फ ओरंगजेब और सुहेब खान (18) को साइलेंसर बेचने के लिए देते थे।

वह उसे दिल्ली में बेचते थे। जो साइलेंसर भोपाल में एक हजार का बिकता है उसकी कीमत दिल्ली में सात हजार रुपये मिलती थी। दोनों बदमाशों ने भोपाल के गौतम नगर में इस काम के किए कमरा भी किराये पर ले लिया था। कनक और सचिन ने अशोका गार्डन से एक साइलेंसर चुराया था। इसके अलावा शाहजहांनाबाद, टीटी नगर, कोहेफिजा, हबीबगंज और गांधीनगर से इको कारों के साइलेंसर चुराकर उप्र के गिरोह को दिए थे।

You may have missed