March 29, 2024

सिद्धारमैया होगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद पर हुए राजी, 20 मई को लेंगे शपथ

नई दिल्ली,18मई (इ खबर टुडे)। आखिरकार कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला ले लिया गया है। काफी माथापच्ची के बाद कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर पूर्व सीएम सिद्धारमैया को दोबारा कर्नाटक की कमान सौंपी है। सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी कांग्रेस ने मना लिया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, शिवकुमार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। 20 मई को बेंगलुरु में शपथग्रहण समारोह होगा।

सिद्धारमैया के समर्थक मना रहे जश्न
सिद्धारमैया के समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं। बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के घर के बाहर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए थे। हालांकि, राज्य के अगला सीएम तय करने के लिए कांग्रेस को चार दिन का समय लग गया। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का तो मन बना लिया था, लेकिन शिवकुमार द्वारा सीएम पद की दावेदारी से पीछे नहीं हटने के कारण मामला फंसा रहा।

सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था। ये भी कहा गया कि कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया और शिवकुमार को बारी-बारी से सीएम का ऑफर भी दिया था। इसके तहत सिद्धारमैया को पहले दो साल और फिर अगले तीन साल शिवकुमार को सीएम पद देना है, लेकिन ये आफर दोनों को मंजूर नहीं था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds