January 26, 2025

रतलाम / श्री कालिका माता मेले का आज होगा भव्य शुभारंभ, मेले में प्रतिदिन रात्री में आयोजित होंगे गरीमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम

kalika mata

5 अक्टूबर को लिपिका समांता की इन्स्ट्रूमेंटल कलेक्टिव नाईट

रतलाम,02 अक्टूबर(खबर टुडे)। श्री कालिका माता मंदिर परिसर में 3 से 12 अक्टूबर 2024 तक लगने वाले 10 दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ 3 अक्टूबर गुरूवार को मेला परिसर स्थित निगम रंगमंच पर सांय 7ः00 बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री म.प्र. शासन चेतन्य काश्यप, सांसद, रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर श्रीमती अनिता-नागरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य, महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा के विशेष आतिथ्य, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद द्वय श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, योगेश पापटवाल व पार्षदगणों की उपस्थिति में विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया जायेगा।

सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास ने बताया कि नगर निगम द्वारा आयोजित 10 दिवसीय श्री कालिका माता नवरात्रि मेले व सांस्कृतिक मंच का स्वरूप भव्य होगा। प्रतिदिन निगम रंगमंच पर रात्रि में गरिमामयी साहित्यीक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी। मेले की गरीमा को ध्यान में रखकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया गया है।

श्री व्यास ने बताया कि निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत 03 अक्टूबर गुरूवार को सांय 07ः00 बजे मेला शुभारंभ तथा शुभारंभ पश्चात् निगम रंगमंच पर श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट की बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य, 4 अक्टूबर शुक्रवार को स्थानीय कलाकारो की भजन संध्या, 5 अक्टूबर शनिवार को सक्सोफोन क्वीन लिपिका समन्ता की इन्स्ट्रूमेंटल कलेक्टिव नाईट, 6 अक्टूबर रविवार को प्रसिद्ध भजन गायिका सुरभी चतुर्वेदी की भजन संध्या, 7 अक्टूबर सोमवार को इंडियन आईडल फेम सवाई भाट नाईट, 8 अक्टूबर मंगलवार को फीमेल आर्केस्ट्रा, 9 अक्टूबर बुधवार को लोक गीत-लोक नृत्य, 10 अक्टूबर गुरूवार को लाफ्टर कलाकार धारशी बरेडिया का लाफ्टर शो व आर्केस्ट्रा, 11 अक्टूबर शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आमंत्रित कवि धीरज शर्मा-मांडवगढ़, मुकेश शांडिल्य-इटारसी, निशा पंडित-उज्जैन, कानु पंडित-नाथद्वारा, मारूती नन्दन-कोटा, सिद्धार्थ देवल-उदयपुर, अशोक नागर-शाजापुर, लक्ष्मण नेपाली-काठमांडू व रजनी सिंह-नई दिल्ली, 12 अक्टूबर शनिवार को दशहरे पर नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में आर्कशक आतिशबाजी, ब्रासो बैंड की धुन के साथ रावण दहन किया जायेगा साथ ही बरबड़ मेला परिसर में आकर्षक आतिशबाजी व रावण दहन किया जायेगा।

महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, योगेश पापटवाल सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती कविता महावर, श्रीमती मनीषा चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती भावना पैमाल, श्रीमती उमा डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेला शुभारंभ एवं श्री कालिका माता नवरात्रि मेले मे प्रतिदिन रात्रि में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनावें।

You may have missed