January 18, 2025

श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव, रविवार से आरंभ होगा पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारूति यज्ञ

IMG-1773

रतलाम,31 मार्च (इ खबरटुडे)। श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास रतलाम के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव 2023 का आयोजन होगा। रविवार 2 अप्रैल को देव आव्हान के साथ पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारूती यज्ञ प्रारंभ होगा।

श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चैधरी एवं सचिव संजय दलाल ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव में 2 अप्रैल से 31 वां पंच कुंडात्मक श्री राम मारूती यज्ञ शुरू हो रहा है। सुबह 9 बजे देव आव्हान के बाद अग्नि प्रवेश के साथ यज्ञ आरंभ होगा। इसी दिन रात्रि 8 बजे हल्ला-गुल्ला कवि सम्मेलन होगा, जिसके संयोजक जुझारसिंह भाटी रहेंगे। 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे यज्ञ आरंभ होगा तथा रात्रि 8 बजे भजन संध्या होगी। 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे तेलांग अभिषेक एवं रात्रि 8 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे गंगाजल चल समारोह निकाला जाएगा। रात्रि में आर्ट आफ लिविंग भजन संध्या होगी। 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनेगा। इसमें दोपहर 12 बजे यज्ञ पूर्णाहुति होगी। इसके बाद शोभायात्रा निकालकर महाआरती की जाएगी एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम 5 बजे यज्ञ नारायण भगवान की आरती की जाएगी। न्यास ने सभी धर्मालुजनो से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।

You may have missed