December 24, 2024

Ratlam/बाइक पर जा रहे गोरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष पर अज्ञात बदमाश ने चलाई गोली ,पुलिस ने जताई जल्द घटना के खुलासे की संभावना

Gun-fire

रतलाम,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। महू-नीमच हाईवे पर सेजावता फंटे के पास बाइक पर जा रहे गोरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष को गोली लगने की घटना से सनसनी फैल गई। गोली लगने की जानकारी घायल को अस्पताल पहुंचने के बाद मिली। इससे पहले घायल और उसके साथी ये समझ रहे थे कि पास से गुजरे वाहन के पहिये से गिट्टी उडकर लगी होगी।

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सुभाष पाटीदार के हाथ उल्टे हाथ के पंजे के पीछ अचानक चोट लगी व खून निकलने लगा। वे समझे कि पास से गुजरे वाहन के पहिये से गिट्टी उडकर लगी होगी। उन्हें अस्पातल ले जाया गया, जहां एक्स-रे में पता चला कि उनके हाथ में गोली लगी। बाद में डाक्टर ने आपरेशन कर गोली निकाली। गोली किसने चलाई यह पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुभाष पाटीदार पुत्र कैलाश पाटीदार निवासी ग्राम संदला थाना बदनावर जिला धार ने मीडिया को बताया कि वे वाहन सीजिंग करने वाली एजेंसी के पवन मीणा के साथ वाहन सीज करने का कार्य करते है। वे शनिवार रात अपनी मौसी को ग्राम सिमलावदा छोड़कर बाइक से पवन मीणा के पास ग्राम सेजावता के पास स्थित उनके कार्यालय जा रहे थे।

रात करीब आठ बजे सेजावता फंटे के पास से रांग साइड होकर कार्यालय की तरफ जा रहे थे, तभी उनके पास से एक लोडिंग पिकअप वाहन गुजरा व जोरदार आवाज हुई। उनके हाथ पर गिट्टी (पत्थर) लगने के अहसास हुआ । हाथ सून सा हो गया व खून निकलने लगा।

वे सामान्य चोट समझ कर पवन मीणा के घर पहुंचे व पट्टी बांधी लेकिन खून निकलना बंद नहीं हुआ। रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हें जिला अस्पातल ले जाकर भर्ती कराया गया। हाथ में सूजन होने से डाक्टर ने एक्सरे कराया तो हाथ के पंजे मेें गोली फंसी होना पाई गई। रविवार सुबह आपरेशन कर उनके हाथ से गोली निकाली गई।

पाटीदार ने बताया कि वे गौ तस्करों के वाहनों को पुलिस से पकड़वाते हैं। अब तक कई गोवंश को वध जाने से रोका गया है। उन्हें गौ तस्कर धमकिया देते रहते हैं। किसी ने उन पर फायर किया है।

जांच जारी
सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाटीदार से घटना के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds