mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Accident Death : ड़ोंगरे नगर में दिल दहलाने वाला हादसा,जेसीबी की चपेट में आने से चार वर्षीय नन्हा बच्चे की दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम (देखिए विडीयो)

रतलाम,17 फरवरी (इ खबरटुडे)। शहर के डोंगरे नगर में सोमवार शाम को दिल दहला देने वाले हादसा पेश आया। शाम करीब साढे आठ बजे जेसीबी की चपेट में आने से एक चार वर्षीय नन्हे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया ता। बाद में पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पंहुचे और उन्होने स्थिति को सम्हाला।

प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार,धीरज शाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत अपनी पत्नी शिवानी और अपने दो बच्चों को साथ लेकर मोटर साइकिल से डोंगरे नगर के बाहर स्थित कामर्स कालेज के सामने से गुजर रहे थे कि उसी समय वहां से गुजर रही एक जेसीबी मशीन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते चार वर्षीय बालक मोटर साइकिल से गिरा और सीधे जेसीबी की चपेट में आ गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुचा। दुर्घटना के चलते मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। घायलों को फौरन मेडीकल कालेज ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि कामर्स कालेज के सामने रेलवे ओव्हर ब्रिज का काम चल रहा है। इस वजह से यहां सडक़ की हालत बेहद खस्ता है और यहां प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है। ब्रिज का काम चलने से जेसीबी मशीनों की भी यहां लगातार आवाजाही रहती है। इसी बात को लेकर मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर सीएसपी समेत सभी थानों के टीआई भी पंहुच गए थे। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर शान्त किया।

सीएसपी सत्येन्द्र घनघौरिया ने मीडीयाकर्मियों को बताया कि जेसीबी को जब्त कर लिया गया है और इसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है। दुर्घटना में मृत हुए बच्चे और उसके माता पिता को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। विस्तृत समाचारों की प्रतीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button