January 24, 2025

मुस्लिम समुदाय के धरने में महाकाल की सवारी निकालने की चुनौती पूर्ण धमकी देने वाला युवक शोएब पुलिस की गिरफ्त में

ujn threat

उज्जैन,30जुलाई (इ खबर टुडे /ब्रजेश परमार)। शनिवार अपरांह पुलिस कंट्रोल रूम पर मुस्लिम समुदाय के धरने के दौरान एक युवक ने पुलिस एवं प्रशासन को सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकाल कर दिखाने की चुनौतीपूर्ण धमकी दी थी। इसका विडियो सामने आने पर हिंदुवादी संगठन ने विरोध दर्ज करवाते हुए माधवनगर थाना में प्रकरण दर्ज करवाया था। पुलिस ने धमकी देने वाले शोएब नामक युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार को खाराकुंआ थाना अंतर्गत देर शाम वर्ग विशेष की लड़की के साथ छेडछाड़ हुई थी।इस पर मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ जमा हो गई थी।थाना प्रभारी खाराकुंआ बीएस मंडलोई के अनुसार पुलिस ने तत्काल ही मामले में एक नामजद आरोपी हितेश एवं अन्य दो तीन के विरूद्ध छेड़छाड़ एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर मुख्य नामजद आरोपी के सहयोगी पूनीत नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया था । इसी मामले को लेकर शनिवार को अपरांह मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना देते हुए आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग पुलिस से रखी थी। धरने के दौरान नेताओं के संबोधन के समय एक युवक खड़ा हुआ और उसने पुलिस कंट्र्रोल रूम परिसर में ही मामले में पुलिस एवं प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सोमवार को महाकाल की सवारी निकाल कर दिखा दें। इसका विडियो वायरल होने पर हिंदुवादी संगठनों ने रात में ही अपना विरोध दर्ज करवाया था।

माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के महेश तिवारी की शिकायत पर युवक के खिलाफ भादवि की धारा 505 (2) एवं सीआरपीसी की धारा 151 में दो समुदायों के बीच वैमनस्यता का प्रकरण दर्ज कर विडियो फूटेज से उसकी पहचान शोएब निवासी नलियाबाखल के रूप में करते हुए उसे नागझिरी क्षेत्र से गिरफतार किया गया।पूछताछ के उपरांत युवक को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश पर उसे भैरवगढ जेल दाखिल किया गया। युवक ने देर रात को एक विडियो सोश्यल मिडिया पर डालकर उसके कृत्य की खूद की निंदा करते हुए माफी भी मांगी है।

छेडछाड के आरोपी से मारपीट,अजाक्स में प्रकरण

शुक्रवार को हुई छेडछाड के एक आरोपी को वर्ग विशेष के युवकों ने पकड़कर पीटा था।इस मामले को लेकर शनिवार रात को रविदास समाज के लोगों ने रात में अजाक्स थाना का घेराव कर दिया था।पुलिस को पुनीत नामक आरोपी युवक के साथ कुछ लोगों के मारपीट का विडियो भी उन्होंने ने देते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी थी।डीएसपी अजाक्स सचिन परते के अनुसार छेडछाड के आरोपी युवक के साथ मारपीट को लेकर उसकी मां ने भादवि की धारा 323,294,506 एवं अजाक्स की धारा में प्रकरण दर्ज करवाया है।

You may have missed