December 25, 2024

Kalash Yatra : कलश एवं कावड़ यात्रा निकाल किया शिवजी का अभिषेक,भोले की मस्ती में झूमे श्रद्धालु लगे जयकारे

kalash yatra

रतलाम,1अगस्त(इ खबर टुडे)। श्रावण मास की तृतीय सोमवार को मनकामेश्वर महादेव महिला मंडल डोंगरे नगर के द्वारा कलश कावड़ यात्रा तेजेश्वर महादेव मंदिर से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मनकामेश्वर पहुंची जहां महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया।

यात्रा का जय श्री महांकाल मित्र मंडल एवं तेजेश्वर महादेव मंदिर समिति डोंगरे नगर द्वारा स्वागत किया गया। ढोल की थाप पर महिलाओं सहित सभी नागरिक नाचते गाते चल रहे थे। कावड़ यात्रा में हर घर तिरंगा का संदेश दिया गया और सभी से अपील की गई कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घरो पर तिरंगा जरूर फहराए।

धार्मिक यात्रा में नवनिर्वाचित पार्षद बलराम भट्ट,अशोक पचौरी, सत्यदीप भट्ट, नरेन्द्र सिंह चौहान इत्यादि बनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds