January 8, 2025

रतलाम/एसपी के पैदल भ्रमण के दौरान चेकिंग में एक युवक के पास से मिला धारदार चाकू, डांट की पूल के पास वाली शराब की दुकान के बाहर खड़े शराबी को भी भगाया:देखिए वीडियो

Screenshot_20230210-233135

रतलाम, 10फरवरी (इ खबर टुडे)।शहर में बीती रात हुए हत्याकाण्ड और आज दिनभर की गहमागहमी के बाद शाम को पुलिस महकमे ने पूरे शहर को अपनी सख्ती दिखाई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अमले ने शहर के कई ईलाकों में पैदल भ्रमण किया और कई चौराहों पर लोगों की चैकिंग की। चेकिंग के दौरान एक युवक के पास चाकू मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार बीती रात दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हत्याकांड मामले के बाद आज सुबह से ही शहर में तनाव का माहौल था। वहीं देर शाम पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य चौराहों पर बेवजह खड़े युवाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए दिखाई दिए।

चेकिंग के दौरान जवाहर नगर चौराहे पर एक्टिवा पर सवार दो युवक और महिला की चेकिंग की तो उनमें से एक युवक के पास धारदार चाकू पाया गया। वही एक नाबालिक की चेकिंग के दौरान उसके जेब में से पंच पाया गया। इस पर एसपी ने फटकार लगाते हुए सभी संदिग्धों को औद्योगिक थाने भेजा ।

वही कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी डाट की पुल स्थित शराब की दुकान के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने बाहर खड़े कई शराबियों को फटकार लगाते हुए भगाया। इस दौरान दुकान संचालक भी मौके पर मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने शराब की दुकान के पास लगी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हो कहां कि कोई भी यहां बेवजह खड़ा नहीं होना चाहिए । अन्यथा अगली बार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शराब की दुकान के बाहर भी वाहनों को व्यवस्थित लगाने का सख्त आदेश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इ खबर टुडे को बताया कि उक्त कार्रवाई आगामी दिनों में शाम 7:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर के लगभग सभी चौराहों पर जारी रहेगी। साथ जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि शहर में युवाओं के ऐसे ग्रुपो पर भी पुलिस की पैनी नजर है जो युवाओं को भ्रमित कर असामाजिक और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त करने का प्रयास कर रहे है।

You may have missed