December 25, 2024

शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्र भक्ति के भाव भरे जाते है शारदा विहार में-शर्मा
शारदा विहार का जिला सम्मेलन संपन्न

s vihar 1

रतलाम,12 फरवरी (इ खबरटुडे)। शारदा विहार एक ऐसा संस्थान है,जहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार और देश भक्ति के भाव सिखाए जाते है। शारदा विहार के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां अर्जित कर रहे हैैं।
उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशुतोष शर्मा ने समीपस्थ ग्र्राम नगरा में आयोजित शारदा विहार जिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। जिला सम्मेलन में भोपाल स्थित शारदा विहार विद्यालय में अध्ययन करने वाले रतलाम जिले के छात्र,उनके अभिभावक ,शारदा विहार के पूर्व छात्र आदि शामिल थे। जिला सम्मेलन में शारदा विहार के पूर्व छात्र आईटी इंजीनियर रमेश पाटीदार विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित थे,जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता शारदा विहार के आचार्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी राजेन्द्र कुमार पाल ने की। प्रारंभ में शारदा विहार भोपाल के आचार्य,राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी सागरमल गुप्ता ने विद्यालय की विशेषताओं की जानकारी दी। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रमेश पाटीदार ने शारदा विहार मेंअध्ययन के दिनों के अनुभव साझा किए। सम्मेलन को छात्रों के अभिभावक शिवरत्न ठाकुर,भाजपा नेता बलवन्त भाटी,पत्रकार तुषार कोठारी और मदनसिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया। वक्ताओं ने शारदा विहार से जुडे अपने अनुभव उपस्थित लोगों के साथ साझा किए। सम्मेलन में शारदा विहार भोपाल के आचार्य अभय करमलकर व गौरव नागर भी विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र रेलवे में कार्यरत चन्द्रशेखर जोशी ने किया। जिला सम्मेलन में पूर्व छात्र विकास पाटीदार, भारतीय सेना में कार्यरत पूर्व छात्र पुष्कर बैरागी,पूर्व छात्र भूपेन्द्र सिंह बिंजाखेडी,रघुवीर सिंह भाटी,अरुण पाटीदार,वासुदेव पाटीदार आदि विशेष रुप में मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds