December 25, 2024

शलभ गोयल ने पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

shalabh goel

उज्जैन,18 मार्च (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा (1989 बैच) के वरिष्ठ अधिकारी शलभ गोयल ने पश्चिम रेलवे के वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पश्चिम रेलवे के वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्थापन से पूर्व आप मध्‍य रेल में मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

श्री गोयल भारतीय रेलवे में मध्य रेल, उत्तर रेलवे, रेल मंत्रालय के साथ-साथ प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। आपको रेलवे विद्युतीकरण, विद्युत लोकोमोटिव अनुरक्षण एवं परिचालन, ऊर्जा प्रबंधन आदि सहित रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य का गहन अनुभव प्राप्‍त है। श्री गोयल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से ऊर्जाअध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।

उन्होंने रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक, मध्य रेल के मुंबई मंडल में मंडल रेल प्रबंधक और मध्य रेल में मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्री गोयल ने कोविड-19 की सबसे कठिन अवधि को कुशलता से संभाला और अत्‍यंत कठिन परिस्थितियों के बावजूद ट्रेन परिचालन को जारी रखा गया। अपने शानदार करियर में श्री शलभ गोयल उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए महाप्रबंधक और रेल मंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds