December 27, 2024

Ujjain crime: सिद्धांत शुक्ला नाम बताकर शाहनवाज ने लड़की से की दोस्ती और होटल में किया दुष्कर्म

rape

ज्जैन,03 सितंबर(इ खबर टुडे)। महाकाल मार्ग निवासी रेडीमेड कपड़ों का काम करने वाले मुस्लिम युवक ने खुद का नाम सिद्धांत शुक्ला बताकर देवास की लड़की से दोस्ती की और उसे माधव क्लब के सामने स्थित एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी लगी तो वह होटल पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार करवाया। नीलगंगा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। बगैर आईडी देखे कमरा देने के मामले में होटल संचालक पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

टीआई तरुण कुरील ने बताया कि गुरुवार रात को हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने शिकायत की थी कि माधव क्लब रोड पर स्थित होटल हिल्टन टावर में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती के साथ दुष्कर्म किया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी पुलिस ने होटल के कमरे से शाहनवाज पुत्र कासम निवासी महाकाल मार्ग के साथ देवास की एक युवती मिली थी। शाहनवाज ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। युवती ने बताया कि शाहनवाज ने उसे अपना नाम सिद्धांत शुक्ला बताया था।

उसकी इंटरनेट मीडिया व एक परिचित के माध्यम से शाहनवाज से दोस्ती हुई थी। युवती महिदपुर में प्राइवेट तौर पर नर्स की ट्रेनिंग ले रही है तथा वह अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने का कहकर घर से निकली थी। शाहनवाज उसे पहले वीडी क्लॉथ मार्केट के समीप एक होटल में ले गया था। जहां कमरा बगैर आईडी देखे नहीं दिया गया तो शाहनवाज उसे लेकर हिल्टन टावर पहुंचा यहां संचालक ने बिना आईडी देखे ही कमरा दे दिया।

उसके बाद शाहनवाज ने युवती के साथ दुष्कर्म किया मामले में पुलिस ने शाहनवाज के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शाहनवाज के पास मिले आधार कार्ड में उसका असली नाम शाहनवाज होने की जानकारी मिली थी। जबकि बगैर पहचान पत्र देखे कमरा देने के मामले में होटल संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds