December 24, 2024

Murder: इंदौर में सात साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या, विक्षिप्त हत्यारा गिरफ्तार

mahinoor2

इंदौर,23सितंबर(इ खबर टुडे)। घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की बच्ची माहेनूर को क्षेत्र में ही रहने वाला एक सद्दाम नामक व्यक्ति अपने घर में ले गया। वह बच्ची के साथ संभवत गलत हरकत करने के लिए ले गया। उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। जब काफी देर तक बच्ची नजर नहीं आई और आसपास के लोगों ने सद्दाम को बच्ची को घर के अंदर ले जाते हुए देखा तो परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी इसके बाद परिजनों ने काफी देर सद्दाम को बच्ची को रिहा करने की गुहार लगाई लेकिन उसने गेट नहीं खोला। इसके बाद आसपास रहने वाले रहवासियों ने सद्दाम के घर का दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बच्ची को सद्दाम ने मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद रहवासियों ने सद्दाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

जैसे ही घटना सामने आई जमकर रहवासियों ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया और पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। पूरे मामले में जांच पड़ताल भी की जा रही है तो वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है। वही बताया जा रहा है कि सद्दाम मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां की अभी कुछ ही दिनों पहले भी मौत हुई है और वह अपने पिता के साथ घर में अकेले ही रहती थी।

हत्यारा कर रहा बहकी-बहकी बातें
पुलिस के मुताबिक हत्यारा सद्दाम बहकी-बहकी बातें कर रहा है। रहवासियों के मुताबिक वह विक्षिप्त है। पूछताछ पर उसने कभी कहा कि माहेनूर अच्छी लगती थी। कभी कहता है कि पता नहीं उसे क्यों मार दिया। माहेनूर का शव भी उसके ही घर पर मिला है।

पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एडीसीपी ज़ोन-1 जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि हत्यारे सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह विक्षिप्त है, इसे साबित करने वाला कोई भी दस्तावेज उसके परिजन पेश नहीं कर सके हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक चिकित्सा परामर्श लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds