इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में सात जगह पर बनेंगे भूमिगत मेट्रो स्टेशन, जाम से मिलेगी राहत

underground metro stations:मध्यप्रदेश के इंदौर में मेट्रो का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जहां पर मेट्रो की लाइन को बढ़ाया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट से लेकिर रीगल तिराहे तक लगभग 8.9 किलोमीटर मेट्रो भूमिगत चलेगी। इसका काम तेजी गति से चल रहा है। भूमिगत मेट्रो लाइन बनाने का काम हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी व टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है। जहां पर कंपनियों की तरफ से लगभग 8.9 किलोमीटर लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन का अप व डाउन दोनों तरफ से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल प्रबंधन की तरफ से हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी व टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के वर्क अलाट कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से 2190.91 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) 1600 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया है। जोकि कुल राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा है। इसके अलावा 20 प्रतिशत राशि मध्यप्रदेश सरकार व 20 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की तरफ से खर्च की जाएगी। इसके लिए काम पूरा कर लिया गया है।

इन सात जगह पर बनेंगे भूमिगत मेट्रो स्टेशन

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल प्रबंधन के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से लेकिर रीगल तिराहे तक बनने वाली मेट्रो लाइन के लिए सात स्टेशन बनाए जाएंगे। यह सातों स्टेशन भी भूमिगत होंगे। इसमें इंदौर एयरपोर्ट के पास बनने वाला स्टेशन भी भूमिगत होगा। इसके अलावा बीएसएफ, रामचंद्र नगर, बड़ा गणपति, छोटा गणपति, राजवाड़ा, रीगल का रेलवे स्टेशन भी भूमिगत बनाया जाएगा।

चार माह में शुरू हो जाएगा काम

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल प्रबंधन की तरफ से भूमिगत मेट्रो लाइन बनाने के लिए एचसीसी-टीपीएल कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया गया है। यह कंपनियां तीन से चार माह में काम शुरू कर देंगी। फिलहाल कंपनी की टीम द्वारा जियो टेक्नीकल सर्वे के साथ मिट्टी के परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा भूमिगत सीवरेज, नर्मदा पाइप लाइन, गैस लाइन सहित अन्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए यूटिलिटी ट्रायल ट्रेंचिंग का सर्वे करेगी।

Back to top button