कारोबारदेश-विदेश

सात मिलियन Pi Coin Burn : निवेशकों को होगा फायद, ​क्रिप्टों में क्वाइन बर्न का बड़ा मतलब

Investors will benefit:जो लोग पाई क्वाइन माइन कर रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर है। पाई नेटवर्क ने केवाईसी पूरी नहीं होने के कारण लगभग सात मिलियन क्वाइन बर्न कर दिए हैं, इसका मतलब है कि यह खत्म हो गए हैं। इसका निवेशकों को यह फायदा होगा कि अब बाजार में क्वाइन की संख्या घट जाएगी, जिससे पाई क्वाइन की कीमत में उछाल आएगा।
क्या होता है क्वाइन को बर्न करना


क्रिप्टो करंसी में क्वाइन बर्न करना या फिर टोकन बर्न करना एक ही मतलब होता है। इससे एक नि​श्चित संख्या में टोकन को गायब करना होता है। या यूं समझें कि उनको पूरी तरह से खत्म करना होता है। इनको एक ऐसी जगह भेजा जाता है, जहां से यह कभी रिकवर नहीं किए जा सकते। इससे इनकी सर्कुलेशन सप्लाई कम हो जाता है। जब किसी क्वाइन की सर्कुलेशन सप्लाई कम होती है तो उसकी मांग बढ़ती है और उसके रेट में इजाफा होता है।
डेडलाइन तक पूरा नहीं कर पाए थे केवाईसी


पाई नेटवर्क ने जो लोग पाई की माइनिंग कर रहे थे, उनको 14 मार्च तक का समय दिया था ताकि वह अपना केवाईसी पूरी कर लें। लेकिन काफी लोग अपना केवाईसी निर्धारित समय तक पूरा नहीं कर पाई थे। अब जो लोग क्वाइन माइन कर रहे थे और उनका केवाईसी पूरा नहीं हुआ तो उनके क्वाइन बर्न हो गए। पाई नेटवर्क ने अपनी अ​धिकारित वेबसाइट पर लगभग सात मिलियन क्वाइन बर्न करने की बात कही है।


घर रही क्वाइनों की संख्या
पाई नेटवर्क ने कहा कि ऐसे खाते जिनका केवाईसी पूरी नहीं हुई, वह अनवेरिफाइड हो गए हैं। इन सभी को सर्कुलेशन सप्लाई से हटाया जा सकता है। इस कारण इनके क्वाइन वॉलेट में ट्रांसफर नहीं हो पाए और यह क्वाइन अब कभी भी सप्लाई में नहीं आ पाएंगे। पाई नेटवर्क की तरफ से एक पोस्ट में दावा किया गया कि इन अनवेरिफाइड खातों के क्वाइन को हटाया जा रहा है। इन क्वाइन को हटाना ही बर्निंग कहा जाता है। इन क्वाइन को एक अलग एड्रेस पर भेज दिया जाता है, जहां से वह नि​ष्क्रिय हो जाते हैं। इससे टोकन की सप्लाई कम हो जाती है। इस प्रकार के Coin बर्न होने से निवेशकों का फायदा होता है।

Back to top button