Vaccine Second Dose कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए परेशान होते रहे वरिष्ठजन,मात्र चार घण्टे चला टीकाकरण,टीके खत्म होने पर कई बुजुर्गों को लौटाया
रतलाम,24 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे महाअभियान की पोल खुलती नजर आ रही है। गुरुवार का दिन वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए निर्धारित किया गया था,लेकिन कई वरिष्ठजन दूसरे डोज के लिए परेशान होते रहे। दोपहर एक बजे ही वैक्सीन खत्म हो गई और कई बुजुर्गों को घण्टों इंतजार करने के बाद बिना टीका लगवाए लौटना पडा।
गुरुवार को वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए पूरे शहर में केवल दो केन्द्र बनाए गए थे। पुराने कलेक्टोरेट पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा था,जबकि कोविशील्ड वैक्सीन के लिए रेलवे आफिसर्स क्लब को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था। रेलवे आफिसर्स क्लब पर वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए सैकडों वरिष्ठ जन सुबह साढे नौ बजे से एकत्रित हुए थे।
टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी। टीका लगाने वालों की भारी संख्या के चलते टीकाकरण केन्द्र के बाहर लम्बी कतारें लगी हुई थी। इन कतारों में टीका लगवाने के इच्छुक वरिष्ठजन घण्टों तक धूप में खडे रहने को मजबूर थे। इनमें से कई बुजुर्गों को तो वहां से सिर्फ इसलिए लौट जाना पडा,क्योंिक वहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।
सुबह साढे नौ पर प्रारंभ हुए इस टीकाकरण केन्द्र पर मात्र साढे तीन घण्टे में दोपहर एक बजे ही टीके समाप्त हो गए। केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों ने टीके समाप्त होने पर केन्द्र के दरवाजे बन्द कर दिए और बडी संख्या में बुजुर्गोंं को घण्टों के इंतजार के बावजूद बिना टीका लगवाए लौट जाना पडा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे इस टीकाकरण केन्द्र पर मात्र साठ डोज बचे थे। ऐसे में कतार में लगे 60 व्यक्तियों को भीतर लेकर टीकाकरण केन्द्र के दरवाजे बन्द कर दिए गए और बचे हुए लोगों को वहां से जाने के लिए कह दिया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वर्षा कुरील ने बताया कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध हो रही है,उतनी लगाई जा रही है। डा. कुरील के मुताबिक दूसरी डोज के लिए साढे तीन सौ डोज प्राप्त हुए थे। सारे डोज लगाने के बाद केन्द्र को बन्द करना पडा।