वरिष्ठ चिकित्सक डा.श्रीमती सुशीला यार्दे का निधन
रतलाम,31 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। वनवासी कल्याण परिषद से जुडे चिकित्सक डा.उदय यार्दे की माता जी,नगर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक और पूर्व महापौर डा.सुनीता यार्दे की सासुजी डा.श्रीमती सुशीला यार्दे का आज तडके निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थी। स्व.श्रीमती यार्दे का अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर किया गया। मुक्तिधाम पर स्व.श्रीमती यार्दे को अंतिम बिदाई देने के लिए बडी संख्या में नगरजन उपस्थित थे।
त्रिवेणी मुक्तिधाम पर स्व.श्रीमती यार्दे के ज्येष्ठपुत्र डा.उदय यार्दे ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। मुक्तिधाम पर हुई शोकसभा को विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व.श्रीमती यार्दे चिकित्सकीय कार्यो के साथ विभिन्न सेवाकार्यों से जुडी रही थी। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभिन्न संस्थाओं से भी जुडी हुई थी। अत्यन्त मृदुभाषी और सेवाभावी श्रीमती यार्दे का निधन नगर के लिए अपूरणीय क्षति है। महाराष्ट्र समाज की ओर से प्रो.संजय वाते,वनवासी बन्धु परिषद की ओर से श्री लक्ष्मीनारायण जी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सुरेन्द्र सुरेका,आईएमए रतलाम की ओर से डा. तापडिया,नगर निगम परिषद की ओर से सूरज जाट,मेडीकल एजेंसी एसोसिएशन की ओर से आशीष घोटीकर,रतलाम प्रेसक्लब की ओर से तुषार कोठारी,कांग्र्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता खुर्शीद अनवर गुरु तेग बहादुर शिक्षण समिति की ओर से अजीत छाबडा,भाजपा की ओर से बलवन्त भाटी आदि ने मृतात्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शोकसभा में सनातन धर्म सभा सेवा भारती समेत कई संस्थाओं की ओर से भी स्व.श्रीमती यार्दे को श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा का संचालन भाजपा नेता समाजसेवी मनोहर पोरवाल ने किया। इस मौके पर
वरिष्ठ चिकित्सक डा. जयन्त सूभेदार,डा.केसी पाठक,डा लेखराज पाटीदार,आरएसएस के वीरेन्द््र वाफगांवकर,गोविन्द काकानी,डा.लेखराज पाटीदार,समेत अनेक चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद थे।