Organizing seminar/रॉयल कॉलेज में “राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष कर के योगदान” पर संगोष्ठी का आयोजन
रतलाम 16 दिसम्बर (इ खबर टुडे)।आयकर विभाग रतलाम द्वारा रॉयल कॉलेज में विषय “राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष कर के योगदान” पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य प्रवक्ता रतलाम आयकर अधिकारी एस.आर मीणा आयकर निरीक्षक एल.आर मीणा वरिष्ठ कर सलाहकार दीपक पुरोहित एवं महाविद्यालय प्रचारक डॉ प्रवीण मंत्री उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में एस.आर मीणा ने अपने उद्बोधन में आयकर विवरणी भरने एवं उसके लाभ की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण एवं जन कल्याण योजनाओं की पूर्ति हेतु प्रत्यक्ष कर के योगदान पर भी प्रकाश डाला। वरिष्ठ कर सलाहकार दीपक पुरोहित द्वारा आयकर एवं विभिन्न बचत योजना और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए अग्रिम कर के प्रावधान एवं आयकर की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
संगोष्ठी में महाविद्यालय की ओर से डॉ प्रवीण मंत्री, डॉ अमित शर्मा डॉ मनीष सोनी ,प्रो जाकिर हुसैन खिलजी, कीर्ति शर्मा एवं स्नातक एव स्नातकोतर के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रो कपिल केरोल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं आयकर विभाग की ओर से ऋषि राज मीणा ने आभार व्यक्त किया।