December 24, 2024

Recruitment camp /सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

security

रतलाम ,21 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला रतलाम मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदो पर भर्ती कैंप का आयोजन 21 अक्टूबर को जनपद पंचायत सैलाना में किया गया है जिसमें 35 लडको ने भाग लिया।

नीमच से आये भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 9 लडको का चयन हुआ है। 22 अक्टूबर को जनपद पंचायत पिपलौदा, 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत बाजना, 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत आलोट, 25 अक्टूबर को जनपद पंचायत रतलाम तथा 26 अक्टूबर को जनपद पंचायत जावरा में शिविरो का आयोजन सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक किया जायेगा।

चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, चित्तौड़ का किला, ग्वालियर का किला, भोपाल मंडीदीप, दैनिक भास्कर आफिस रतलाम, उज्जैन महाकाल मंदिर, खजुराहो का मंदिर, आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियार का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि गुजरात/म.प्र. में 14000 से 18000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधा: पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं।

इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10 वीं पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/ रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का ऑनलाइन क्यू.आर. कोड से देना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 9079850906 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds