January 27, 2025

रतलाम / सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप कल किया जायेगा आयोजित

job

रतलाम, 20 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत व मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला रतलाम के सहयोग से एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वधान में रतलाम जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें सिक्योरिटी सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा जनपद पंचायत सैलाना में 21 अक्टूबर, जनपद पंचायत पिपलौदा में 22 अक्टूबर जनपद पंचायत बाजना में 23 अक्टूबर, जनपद पंचायत आलोट में 24 अक्टूबर, जनपद पंचायत रतलाम में 25 अक्टूबर तथा जनपद पंचायत जावरा में 21 अक्टूबर को भर्ती कैंप का आयोजन प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा।

भर्ती अधिकारी सुरेंद्र कुमार पोटर ने बताया कि इस हेतु अभ्यर्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, एनसीसी उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56 किलो से 90 किलो, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों में दसवीं की छाया प्रति एक फोटो आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रूपए, चयनित उम्मीदवार के द्वारा कर क्यू आर कोड से ऑनलाइन जमा करना होगा। इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

औद्योगिक क्षेत्र में जैसे दिल्ली का लाल किला, खजुराहो का मंदिर, सांची का स्तूप, चित्तौड़ का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, भोपाल एम्स, इंदौर, पीथमपुर, दिल्ली एवं गुड़गांव में 13000 से 18000 के मासिक वेतन पर रखा जाएगा। अन्य सुविधाएं पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा, प्रमोशन एवं दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। अधिक जानकारी मो. न. 90798 50906 से प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed