Illegal liquor : अवैध शराब का ट्रक पकड़ने पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार से मारपीट, गाड़ी में की तोड़फोड़
धार,13सितंबर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन किसी न किसी घटना की खबर सामने आती रहती है। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी थाना से एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि धार जिले के कुक्षी थाना के अंतर्गत कुक्षी अलीराजपुर मार्ग के ग्राम ढोला ढोल्या के बीच सोमवार के दिन एसडीएम और तहसीलदार द्वारा शराब से भरी गाड़ियों को पकड़ने की कार्यवाई की जा रही थी। लेकिन इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार के साथ मारपीट और झूमा झपटी की गई।
बताया जा रहा है कि कुक्षी एसडीएम नवजीवन विजय पंवार और डही नायब तहसीलदार राजेश भिड़े के साथ ये हादसा हुआ है। ये दोनों ही शराब से भरे ट्रक पकड़ने की कार्यवाई करने के लिए गए थे। लेकिन इस दौरान उनके साथ ही मारपीट की गई वहीं उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई। बड़ी बात तो ये है कि तहसीलदार का अपहरण करने की भी कोशिश की गई।
इस घटना की खबर जब सभी को लगी तो एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीओपी बिलवाल व थाना प्रभारी सीबी सिंह के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ऐसे में शराब से भरा एक ट्रक तो पकड़ लिया गया साथ ही आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, ये घटना सोमवार के दिन सुबह 5 बजे की है। इसके अलावा ये भी खबर मिली है कि जो शराब से भरा ट्रक पकड़ाया है वो अलीराजपुर जिले की पासिंग का है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस के हाथे चढ़ गए है। वहीं अधिकारी भी इस घटना के बाद मौके पर पहुंच गए थे।