January 24, 2025

बढ़ गया पीएम आवास योजना का दायरा, अब टेलीफोन और बाइक वालों को भी मिलेगा लाभ

pm ncc

PM addressing the Media Statement and Exchange of Agreement between India and Egypt at Hyderabad House, in New Delhi on January 25, 2023.

विदिशा 08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विदिशा में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई। इस दौरान शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) में किए गए जरूरी बदलावों के बारे में बताया।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण योजना का लाभ अधिक से अधिक गरीब जनों को मिले, इसके लिए योजना की पात्रता के नियमों में संशोधन किया गया है।

पीएम आवास योजना 2.0 के तीन बड़े बदलाव
पहला: ऐसे हितग्राही भी योजना से लाभान्वित होंगे जिनके पास स्वयं का टेलीफोन व मोटर साइकिल है
दूसरा: आमदनी की पात्रता में वृद्धि कर अब दस हजार की जगह पन्द्रह हजार रुपए की आय सीमा सम्मिलित की गई है
तीसरा: ढाई एकड़ सिंचित व पांच एकड़ असिचिंत परिवारजनों के सदस्यों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

योजनाओं का क्रियान्वयन पर फोकस
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन विदिशा जिले में बेहतर ढंग से हो इसकी अपेक्षाएं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से व्यक्त कीं। अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से सब मिलकर योजनाओं का निरीक्षण करें और पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित हो इसका प्रयत्न करें।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर प्रयास करेंगे तो हम विदिशा जिले को विकास की दिशा में आगे ले जाने में सक्षम और संबल होंगे। सरकारी आयोजन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंकेन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षात्मक बैठक में सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन व हितलाभ वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में हो।

You may have missed