December 25, 2024

School started/दिल्ली के स्कूलों में यूनिफॉर्म पहन कर पहुंचे छात्र, शिक्षक बोले- अब रिवीजन कराएंगे

delhi_reopen_school_1610946897

नई दिल्ली,18 जनवरी (इ खबर टुडे)।दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बीते दस महीने से बंद स्कूल सोमवार से खुल गए हैं। राज्य सरकारों ने इसके लिए स्कूलों को विस्तृत गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है, जिनमें मास्क लगाना अनिवार्य रूप से शामिल हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 18 जनवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दी है। दिल्ली सरकार ने अपनी गाइडलाइन में साफ किया है कि बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से स्कूल आएंगे।

वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार की 18 जनवरी से कक्षा नौ से बारहवीं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति के तहत स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जायेगा और जिलों में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पदस्थान के निकट के उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर विभाग द्वारा जारी एसओपी की पालना का अवलोकन करेंगे।

हारकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की प्रिसिंपल नीना राव ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘ जिस तरह बच्चों को क्लासरूम में सिखाया जा सकता है, वैसी पढ़ाई ऑनलाइन संभव नहीं है। बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं और हम छात्रों की रिविजन में मदद करेंगे।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds