रतलाम में पहली बार आयोजित होगा साड़ी वॉक थान
रतलाम, 02 जून(इ खबर टुडे)। पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, फिट रहने और महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आनंद विभाग द्वारा साड़ी वॉक थान आयोजित किया जा रहा है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े के निर्देशानुसार 18 मई से पर्यावरण दिवस 5 जून तक मिशन लाइफ की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मप्र आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि मिशन लाइफ स्टाइल के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया गया है। छोटे छोटे काम पैदल चलकर किए जाएं तो तेल की भी बचत होगी और व्यायाम भी होगा। जिम जाने की भी जरूरत नहीं होगी। इसमें सभी महिलाएं साड़ी में ही वॉक करेंगी। साड़ी भारत की संस्कृति और भारतीय महिलाओं की पहचान है।
4 जून को हनुमान ताल रतलाम पर सायं 5:30 से 6 बजे तक एकत्रीकरण होगा। 6 बजे से 6:30 हनुमान ताल से कम्युनिटी हॉल अलकापुरी तक वॉक थान रूट निकलेगा। सहयोगी संस्थाओ में लायंस क्लब रतलाम समर्पण लॉयन अर्चना अग्रवाल, लायन क्लब रतलाम गोल्ड लॉयन भावना राजपुरोहित, लायन क्लब रतलाम अभिमा लॉयन प्रथमा कौशिक, रत्नपुरी विकास समिति अरुणा मिश्रा, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन अनामिका सारस्वत, श्री करणी सेना अनुकुँवर हरोड, क्षत्रिय मराठा समाज मीना राऊत, करणी सेना परिवार पुष्पेंद्रसिंह सिसौदिया, रतलाम एक नई पहल डॉ. सुलोचना शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति सुनीता छाजेड़, अखिल भारत हिंदू महासभा शीतल चौहान, इनर व्हील क्लब सीमा बोथरा, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रक्षा मिश्रा, श्री महाकाल भैरव अखाड़ा मंगला कुंवर देवड़ा, महिला जाट समाज कुसुम चाहर है । इन सभी संस्थाओं के अतिरिक्त स्वास्थ्य के लिए जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और ऊर्जा संरक्षण हेतु सभी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।