November 1, 2024

सरवन बनेगा आदर्श गांव, चंहुँमुखी विकास किया जाएगा, सांसद आदर्श गांव में सांसद श्री डामोर ने ग्रामीणों से किया संवाद

लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपए लागत के काम होंगे

रतलाम,21 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले की जनपद सैलाना का ग्राम सरवन आदर्श गांव बनाया जाएगा। यहां चहुमुखी विकास किया जाएगा, लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा। सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्राम सरवन में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा रविवार को ग्रामीणों से संवाद किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव के विकास और जरूरी निर्माण कार्यों के संबंध में अपनी ओर से मांगे प्रस्तुत की गई जिन्हें अधिकारियों द्वारा सूचीबद्ध किया जाकर कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, डॉ. सुशील कपूर, संतोष धबाई, गोविंदजी, अजय डामोर, बाबूसिंह, सरपंच बसंत मेडा, सुनील तोतला आदि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा कि सरवन को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। एस्टीमेट बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। श्री डामोर ने कहा कि सरवन में कॉलेज भी खुलवाए जाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद पश्चात श्री डामोर ने अधिकारियों को विभाग वार्ड निर्देशित किया।

महिला बाल विकास को गांव में अतिरिक्त आंगनवाड़ी खोलने, कृषि विभाग को सीड बैंक कार्य शुरू करवाने, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण कार्यों की डीपीआर तत्काल बनाने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्राम के प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध कराने की योजना बनाने, वन विभाग को गांव की खाली पड़ी भूमि पर सघन वृक्षारोपण करने, राजस्व विभाग को समस्त किसानों को सूचीबद्ध करने ताकि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाया जा सके तथा अन्य विभागों को भी निर्देशित किया। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ग्रामीण को निर्देशित किया कि आगे से उनकी शिकायत नहीं आए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

श्री डामोर ने कहा कि सरवन को मॉडल विलेज बनाएंगे। मूलभूत सुविधा अधोसंरचना विकास के साथ सरवन को मॉडल विलेज बनाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को शहर की ओर नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन अंत्योदय की अवधारणा पर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता चारेल, बापुसिंह, डॉ. सुशील कपूर, बसंत मेडा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश बारोट ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds