May 19, 2024

Sanjeevani Clinic/विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने संजीवनी क्लिनिक का किया शुभारंभ

तलाम,28मार्च(इ खबर टुडे)। वर्तमान समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र की महत्ता आवश्यक हो गई है। प्रदेश शासन ने बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है, जिसके फलस्वरूप कोरोना काल में नियंत्रण हो सका।

उक्त विचार जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने गीता भवन में संजीवनी क्लिनिक का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन दुग्ध संघ के संचालक श्री के. के. सिंह कालूखेड़ा ने की।

स्वास्थ्य विभाग ने जावरा नगर में पहली संजीवनी क्लिनिक प्रारंभ की है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने क्लिनिक में होने वाले उपचार की जानकारी दी। डॉ. पांडेय ने कहा कि कोरोना काल के समय से ही जावरा विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर विकासशील कार्य हुए है, दानदाताओ ने भरपूर सहयोग दिया है। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में 15 करोड़ से अधिक के कार्य विधानसभा क्षेत्र में चल रहे है। संजीवनी क्लिनिक के खुलने से 25 से अधिक कालोनियों एव मोहल्ले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

श्री कालूखेड़ा ने कहा कि संजीवनी क्लिनिक के खुलने से क्षेत्रवासियो को प्राथमिक उपचार यही मिलने लगेगा। कोरोना काल में भी स्वास्थ्य विभाग के लोगो ने अच्छी सेवाये दी थी। डॉ. ननावरे एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ. अजहर अली ने संजीवनी क्लिनिक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्लिनिक का लाभ गरीबो व पिछड़ी बस्ती के साथ सभी लोगो को मिलेगा। यहां 179 तरह की दवाई मिलेंगी। टीकाकरण, ड्रेसिंग,इंजेक्शन, लेब आदि की सुविधाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर महेश सोनी, अशोक आंटियां, धरमचन्द चपडोद, अशोक सेठिया, कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमती पूनम पटवा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में नन्दकिशोर महावर, मोहन पटेल, अजय सकलेचा, राजेन्द्र श्रोत्रिय, उषा श्रोत्रिय, अजय भाटी,मनोहर पांचाल, रशीद कादरी, राजेश शर्मा, शंकर चटवानी, बसंतीलाल मईडा, ईना दास, गोपाल सिंह राठौर, राजेंद्र कुमार गर्ग उपस्थित थे। संचालन शैलेंद्र कुमार दवे ने किया,आभार ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. दीपक पालड़िया ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds