December 24, 2024

Memorandum : बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए सनातन धर्मसभा ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन,रतलाम में बसे अवैध बांग्लादेशियो को बाहर निकालने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी (देखिए लाइव विडीयो)

gyapan

रतलाम,06 अगस्त (इ खबरटुडे)। बांग्लादेश में हुए सैनिक विद्रोह और तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के कïट्टरपंथी मुस्लिम जिहादियों ने वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार प्रारंभ कर दिए है। कई हिन्दू मन्दिरों को तोडा और जलाया गया है,वहीं अनेक हिन्दुओं के घरों में घुस कर मां बेटियों के साथ नृशंसता की जा रही है। हिन्दुओँ का कत्लेआम प्रारंभ हो गया है। बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए सनातन धर्मसभा के सदस्यों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन स्थानीय जिला प्रशासन को सौंपा।

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट को छात्रों के आन्दोलन की प्रतिक्रिया बताया जा रहा है। छात्रों का आन्दोलन कथित रुप से आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रारंभ हुआ था और इस पूरे मामले से अल्पसंख्यक हिन्दुओं का कोई लेना देना नहीं था। लेकिन बांग्लादेश के कïट्टर जिहादी मुस्लिमों ने तख्तापलट के साथ ही हिन्दु अल्पसंख्यकों पर अत्याचार प्रारंभ कर दिए है। बांग्लादेश में इस्कान मन्दिर को जला दिया गया है। अनेक परिवारों की बहू बेटियों के साथ बलात्कार किए गए है। कई हिन्दुओं को बिना किसी कारण के मार दिया गया है।

ऊक्त घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा तत्काल कड़े कदम उठाए जाये तथा वहां के सैन्य अधिकारी को कड़े शब्दों में अपना प्रतिकार तत्काल दर्ज करवाते हुवे अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को रोका जाये, साथ ही भारत मे अवैध रूप से काफी समय से रह रहे बांग्लादेशियों को तत्काल देश से बाहर निकाला जाए व रतलाम शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर जिला प्रशासन उनको तत्काल शहर व देश से बाहर करें। अन्यथा अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशियों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेंगी। ज्ञापन देने से पूर्व कलेक्टोरेट में एकत्रित सदस्यों ने रतलाम में आकर बस गए अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को रतलाम से बाहर करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की।

जिलाधीश के माध्यम से उपरोक्त मांग का ज्ञापन देने पहुंचे जहाॅ पर नायब तहसीलदार आशिष उपाध्याय द्वारा ज्ञापन लिया गया उपस्थिति सभी श्री सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष अशोक सोनी, वरिष्ठ सदस्य गोविंद काकानी, विरेन्द्र वाॅफगावंकर, जनक नागल, कमल तिवारी, राजेंद्र केलवा, कमल भाटी, ठाकूर राजेंद्र सिंह गोयल, अशोक देवड़ा, अरूण चैरडिया, तुषार कोठारी, सुभाष जैन, प्रवीण दिक्षित, जगदीश चंद्र हरहरिया, गोपाल शर्मा, सतिश भारती, मनोज शर्मा अखाड़ा परिषद, रमेश चंद्र पांचाल, श्रीमती ताराबहन सोनी, वंदना विजय सोनी, रत्ना पाल सहित उपस्थित सदस्यों ने बांग्लादेश के असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही हिंदू धर्म विरोधी घटना का कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए करते हुए भारत सरकार को जल्द-जल्द से तत्काल कार्यवाही करने हेतु मांग की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds