सेमसंग के शानदार फीचर्स वाले फोन, 20 हजार से भी कम के दाम पर

Samsung phones with amazing features, priced at less than 20 thousand.
Samsung phones with amazing features:यदि आप कोई नया मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा रखते हैं तो फिर महंगे फोन की बजाय आपको सेमसंग के फोन खरीदने चाहिएं। शानदार फीचर्स वाले सेमसंग के फोन 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। आइये हम आपको बतातें हैं बेहतर फीचर्स वाले सेमसंग के फोन।
फोन निर्माता कंपनियों में सेमसंग का बहुत बड़ा नाम है। सेमसंग एक बेहतरीन फोन निर्माता कंपनी के साथ-साथ बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी, अच्छा सॉफ्टवेयर स्पोर्ट, अच्छा यूजर्स इंटरफेस देने वाली कंपनी है। इसमें चाहे आप फ्लैगशिप या बजट डिवाइस ढूंढ रहे हैं, आपकी हर प्रकार की इच्छा सेमसंग पूरी करने जा रहा है। सेमसंग में यह भी सुविधा है कि आप पुराने सेमसंग फोन को अपग्रेड कर सकते हैं। यदि आप नया फोन ही खरीदना चाहते हैं तो और बेहतर है।
सेमसंग गैलेक्सी F06
सेमसंग गैलेक्सी एफ-06 एक बेहतर फोन है। इसकी कीमत भी दस हजार रुपये तक ही है। यह 5जी फोन है तथा एनड्रायड 15 पर आधारित है। यह फोन वन यूआई-7 पर चलने वाला है। कंपनी ने इसका लेटेस्ट वर्जन मीडिया टेक Dimensity 6300 चिपसेट पर चलाया है। इसमें एचडी रेजुलेशन वाली 6.7 इंच की बड़ी एलईडी स्क्रीन है। यह फोन एक बेहद शानदार फोन है।
गैलेक्सी एफ-55
यदि आप फॉक्स लेदर बैक पैनल वाला फोन चाहते हैं तो आपके लिए गैलेक्सी एफ-55 सही फोन है। यह एक औसतन रेंज वाला फोन है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये सभी कम है। इसमें स्नेपड्रेगन सात जैन एक चिपसेट की विशेष है। इसमें 6.7 इंच की एलईडी बड़ी स्क्रीन है। इसमें फुलएचडी रेजुलेशन भी है। यह फोन आपको ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से 18 हजार रुपये में मिल रहा है।
गैलेक्सी एम35
लंबे समय तक चलने वाला सेमसंग का फोन गैलेक्सी एम35 है। यह भी आपके लिए एक बेहतर फोन है। इसकी लोकप्रियता के पीछे इसकी लंबी अवधी तक चलने वाली बैटरी है। इस फोन के साथ छह हजार एमएएच की बैटरी आती है। इसके अलावा यह फोन Exynos 1380 चिपसेट पर चलता है। इस कारण यह फोन मल्टीटास्किंग को भी आसानी से हैंडल कर लेता है। यह फोन एंड्रायड 14 पर आधारित है। कंपनी इसके ऑपरेस्टिंग सिस्टम को चार साल तक चलने की गारंटी देती है।