Samsung galaxy s24 ultra vs s25 ultra: इन दोनों स्मार्टफोन में से कौन सा खरीदने में है फायदा जाने दोनों का स्पेसिफिकेशन सहित रेट

Samsung Galaxy S24 Ultra vs S25 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra vs S25 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra vs S25 Ultra: Find out which of these two smartphones is beneficial to buy along with their specifications and prices.

Samsung galaxy s25 ultra vs s24 ultra:

टेक कंपनी ने कुछ समय पहले ही जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की तुलना फीचर और रेट के मामले में सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा से की जा रही है क्योंकि इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर जबरदस्त है तो ऐसे में हम जानते हैं कि Samsung galaxy s24 ultra vs Samsung galaxy s25 ultra में से किस फोन को लेने में है फायदा.

Samsung galaxy s24 ultra features, rate ,specification ,review

Samsung galaxy s24 ultra price: Samsung galaxy s24 ultra स्मार्टफोन 12 gb ram, 256 gb की कीमत आज 102998रुपए जिसमें आपको ₹100 तक की सिक्योरिटी पैकिंग फ्री करके दी जाएगी, अगर आप इस स्मार्टफोन को एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से लेते हैं तो 3622 रुपए महीने के हिसाब से 36 महीने की आप ईएमआई बनाकर इसे आप ले सकते हैं

Samsung galaxy s24 ultra display: Samsung galaxy s24 ultra में एफएचडी प्लस डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है।

Samsung galaxy s24 ultra processor: सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा बैटरी: सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में 45 w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mah की बैटरी दी गई है.

Samsung galaxy s24 ultra camera: स्मार्टफोन में 200 एमपी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, 12 एमपी 50 एमपी और 10 एमपी के कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

Samsung galaxy s25 ultra features, specification ,price, review

Samsung galaxy s25 ultra display: इस स्मार्टफोन में कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास 2 की प्रोटेक्शन के साथ 6.8 इंच डायनेमिक ltpo amoled 2x display मिलती है।ये स्मार्टफोन 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, ब्राइटनेस 2600 निट्स और hdr10+ के साथ मिलता है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा भी मिलती है।

Samsung galaxy s25 ultra processor:Qualcomm का Snapdragon 8 Elite (3 nm) प्रोसेसर मिलता है।

Samsung galaxy s25 ultra battery: Samsung galaxy s25 ultra smartphone में 5000 mah की बैटरी दी गई है। 45w wire charger and 25 w का wireless charger दिया गया है।

Os : Android 15, one UI 7 software

Samsung galaxy s25 ultra camera: Samsung galaxy s25 ultra में covered camera stap के साथ 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 10 एमपी का टेली फोटो कैमरा मिलता है जिसके कारण 3X ऑप्टिकल जूम भी मिलता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 12 एमपी का कैमरा दिया गया है।

You may have missed