Samsung Galaxy S24 Ultra:सस्ता हुआ समसंग गलेक्सी एस24 अल्ट्रा

Samsung Galaxy S24 Ultra: Samsung Galaxy S24 Ultra has become cheaper.
Samsung Galaxy S24 Ultra:समसंग न्यूज। होली त्योहार पर समसंग गलेक्सी एस24 अल्ट्रा सस्ता हो गया है। यदि आप समसंग गलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्ट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए उपयुक्त समय है। इस मोबाइल की कीमत एक झटके में 34,458 रुपए गिर गई है।
ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के बाद 1 लाख रुपये से कम में मिल रहा है। इसकी कीमत 1,39,999 लिस्ट हुई थी। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, जो पिछले साल कैमरा, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) के कारण सबसे ज्यादा बिकने वाले फोनों में से एक है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन में 98,999 रुपए है।
अगर आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 2,955 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा, नो कॉस्ट ईएमआई या फिर 4,775 रुपये से शुरू होने वाली सामान्य ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 200एमपी का मेन, 5& जूम वाला 50एमपी टेलीफोटो, 12एमपी अल्ट्रावाइड और 3& जूम वाला 10एमपी टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट कैमरा 12एमपी का है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम कई दमदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है, साथ ही लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च जैसे गैलेक्सी एआई फीचर्स भी हैं। आप टोटल प्रोटेक्शन प्लान भी चुन सकते हैं, इसके लिए आपको 6,999 रुपए चुकाने होंगे.
पुराना फोन बदलकर पा सकते हैं छूट
आप अपना पुराना फोन बदलकर 22,800 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन के मॉडल, उसकी चालू हालत और ब्रांड पर निर्भर करेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच की बड़ी क्यूएचडी+अमोलेड स्क्रीन है जो 120एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2,600 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 12 जीबी तक की एलपीडीडीआर 5एक्स रैम दी गई है। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 5,000एमएएच की बैटरी है और यह 45डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा एंड्रायड 15 पर आधारित वन यूआई 7 अपडेट के साथ आता है।