भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy A26 5G, लंबी बैटरी, कीमत 25 हजार से भी कम

सेमसंग ने एक और फोन Samsung Galaxy A26 5G को भारत में लांच कर दिया है। इस फोन की खासियत यह है कि इसकी बैटरी लंबी चलती है तथा कीमत में यह केवल 24 हजार 999 रुपये में उपलब्ध है। यह ए-सीरिज का फोन अन्य फोन के मुकाबले काफी बेहतर है। फोन की खास बात यह है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जो फोटोग्राफी के साथ-साथ सेल्फी के लिए एक बेहतर अवसर देता है।
सेमसंग ने ए-सीरिज के अपने अनेक फोन भारत में लांच किए हैं। अब कंपनी ने ए-सीरिज में ही सेमसंग गैलेक्सी ए-26 को लांच किया है। इस फोन की कीमत 24 हजार 999 रुपये रखी गई है। हालांकि यह शुरुआती फोन की कीमत है। इसके अलावा आप यदि इसमें और अधिक फीचर्स चाहते हैं तो आपको कुछ ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी।
फोन की खास बात
सेमसंग ए-26 में आपको डिस्पले Super AMOLED का मिलेगा, जो एक बेहतर क्वालिटी का है। इसके अलावा इसमें Exynos इन होम प्रोसेसर है, जो एक दमदार तथा काफी तेज है। 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा होने के कारण यह फोन आपको शानदार फोटो क्वालिटी भी उपलब्ध करवाता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का एफएचडी-Super AMOLED डिस्प्ले है, जो इसे अन्य फोन से अलग दिखाता है। एक हजार निट्स के साथ डिप्स्पे की अधिकतम ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है, जोकि आपकी आंखों के लिए एक आरामदायक एहसास देता है।
इसमें सेल्फी कैमरा यू शेप का नॉच मिलता है तथा 13 मेगापिक्सल के साथ यह सेल्फी के लिए एक बेहतर आप्शन देता है। इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी ओआईएस को सपोर्ट करता है। वहीं इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर है। इस प्रकार का प्रोसेसर कंपनी ने सेमसंग ए-35 में भी दिया था। फिलहाल शुरुआती कीमत के अनुसार यह फोन 8 जीबी तक रैम और 256जीबी की स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी डाल सकते हैं। इसके लिए भी कंपनी ने फोन में स्लॉट दिया है।
लंबी बैटरी
सेमसंग गैलेक्सी ए-26 फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो इसे पूरा दिन चलाए रखने में सक्षम है। इसके अलावा यह बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है। इस फोन में एंड्रॉयड 15 वर्जन है, जो वन यूआई-7 पर चलता है। आपको यह फोन खरीदने के बाद इसका वर्जन छह साल तक अपडेट नहीं करना पड़ेगा।
एआई के भी फीचर्स
इस फोन में आपको Circle to Search और Object Eraser जैसे Samsung के AI फीचर्स भी मिलेंगी, जो आपको ज्यादा स्मार्ट बनाएंगे। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है, जो आपको ज्यादा सुरक्षित बनाता है। वहीं इसकी रेटिंग की बात करें तो यह आईपी67 रेटिंग के साथ उपलब्ध है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और कान्टेक्टलेस पैमेंट के लिए एनएफसी सपोर्ट भी उपलब्ध है, जो ग्राहकों के लिए एक नया फीचर्स है। फोन के कलर की बात करें तो यह मिनट, सफेद, Awesome Black, तथा Peach कलर में उपलब्ध है।