December 24, 2024

योगी विहार तथा श्री परशुराम विहार कालोनियों में भूखण्डों का विक्रय 20 जनवरी से

online

रतलाम,17जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 2 श्री योगी विहार एवं योजना क्रमांक 4 श्री परशुराम विहार कालोनी के भूखण्डों का विक्रय 20 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा।

सीईओ रतलाम विकास प्राधिकरण श्री संजीव पाण्डेय ने बताया कि प्राधिकरण की योजनाओं में भूखण्डों को भू स्वामी अधिकार के विकल्प के साथ खरीदने के सुनहरा अवसर आमजन के लिए है।

योजना अन्तर्गत पीएसपी उपयोग हेतु भूखण्ड का आकार 1339.90 स्क्वेयर मीटर तथा स्कूल उपयोग हेतु भूखण्ड का आकार 1425.91 स्क्वेयर मीटर है।

उक्त भूखण्डों के विक्रय हेतु 20 जनवरी से 3 फरवरी तक उच्चतम बोलिया एम.पी.आनलाईन पोर्टल अपांचतंकीपांतंदण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर की जा सकती है तथा अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07412-240550 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds