संत श्री नर्मदानंद बापजी की कश्मीर से प्रारम्भ राष्ट्र गौरव पदयात्रा अब पूर्णता की ओर,15 जनवरी को अयोध्या में अमृत मंथन के साथ होगा समापन
रतलाम,11 जनवरी (इ खबरटुडे)। कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति और अयोध्या में भïव्य श्रीरान जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण के संकल्पों की पूर्ति होने के उपलक्ष्य में नजर निहाल आश्रम के पूज्य संत 1008 श्री नर्मदान्द बापजी द्वारा श्रीनगर से प्रांरभ की गई राष्ट्र गौरव पदयात्रा अब अपने समापन की ओर पंहुच गई है। संत श्री नर्मदान्द बाप जी 15 जनवरी को अयोध्या पंहुचेंगे और यात्रा का समापन एक भव्य समारोह के साथ होगा।
उल्लेखनीय है कि संत श्री नर्मदानंद बापजी ने आजादी के अमृतकाल 75 वें वर्ष में श्रीनगर से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तक की राष्ट्र गौरव पदयात्रा 75 दिनों में पूरी करने का संकल्प लिया था। उनकी यह यात्रा विगत दिनांक 04 नवंबर 2022 को श्रीनगर की शंकराचार्य पहाडी पर पूजन अभिषेक और लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ प्रारंभ हुई थी।
इसके बाद संत श्री नर्मदानंद बापजी जम्मू कश्मीर से निकल कर पंजाब हरियाणा,दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में से गुजरते हुए अब अयोध्या के समीप पंहुच गए है। उनकी यात्रा का समापन 15 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण स्थल पर पंहुच कर होगा।
संत श्री नर्मदानंद बापजी की राष्ट्र गौरव यात्रा के समापन अवसर पर एक भïïव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें देशभर के कई पूजनीय संत और बापजी के भक्तगण मौजूद रहेंगे।
यात्रा के समापन अवसर पर “अमृत मंथन” कार्यक्रम श्री राम जानकी महल,अयोध्या धाम, में 15 जनवरी को दोपहर 2 से 04 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री श्री 1008 पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी महाराज राजगुरु बीकानेर करेंगे। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह,अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास,सांसद प्रतिनिधि अमित उपाध्याय पत्रकार कमलाकांत सुंदरम,और महंत श्री अनूज दास जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश के इन गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त इस “अमृत मंथन” कार्यक्रम को विभिन्न पूजनीय संत आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
इसके लिए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज अमरकंटक,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज मुंबई,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आशुतोषनंद जी महाराज बनारस,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज,श्री श्री 1008 स्वामी अभयानंद जी सरस्वती महाराज और श्री महंत राजू दास जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
संत श्री नर्मदानन्द बाप जी के भक्त मंडल और यात्रा संयोजक प्रदीप पांडेय,सह संयोजक मोहन मुरलीवाला, अशोक पाटीदार ने देशभर में फैले तमाम गुरुभक्तों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में अयोध्या में आयोजित अमृत मंथन कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करे।