November 19, 2024

कश्मीर से अयोध्या तक की राष्ट्र गौरव पदयात्रा पूर्ण कर रतलाम लौटे संत श्री नर्मदानंद बापजी का कालिका माता प्रांगण में भव्य स्वागत(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,18 जनवरी (इ खबरटुडे)। श्रीनगर के लालचौक पर भगवा झण्डा फहरा कर अयोध्या तक राष्ट्र गौरव पदयात्रा पूर्ण करने के बाद नजर निहाल आश्रम के संत श्री नर्मदानन्द बाप जी बुधवार (आज)रतलाम लौट आए। रतलाम लौटने पर वे सीधे कालिका माता के दर्शनों के लिए पंहुचे,जहां पहले से मौजूद रतलाम के अनेक गणमान्य लोगों ने उनका ढोलढमाको के साथ भव्य स्वागत किया।

संत श्री नर्मदानन्द बाप जी आजादी के पचहत्तरवें वर्ष पर अपनी 75 दिनों की पदयात्रा पूरी करके 14 जनवरी को अयोध्या पंहुचे थे। जहां एक भव्य समारोह के साथ यात्रा का औपचारिक समापन हुआ। अयोध्या में यात्रा के समापन के बाद संत श्री आज दोपहर कालिका माता पंहुचे। संत श्री के रतलाम आगमन की सूचना मिलने से बडी संख्या में उनके भक्त और गणमान्य लोग उनकी अगवानी के लिए कालिका माता मन्दिर पर मौजूद थे।

संत श्री नर्मदानन्द जी का काफिला जैसे ही कालिका माता प्रांगण में पंहुचा पूरा परिसर जय गुरुदेव के नारों से गुंजायमान हो गया। गुरुभक्तों ने संत श्री को पुष्पहार अर्पित कर उनके आशिर्वाद प्राप्त किए।

कालिका माता मन्दिर में पंहुचते ही संत श्री नर्मदानन्द बाप जी मन्दिर के भीतर पंहुचे और मां कालिका की पूजा अर्चना की। मन्दिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा करवाई।

इसके बाद संत श्री मन्दिर से बाहर आए और अगवानी के लिए मौजूद गुरुभक्तो व गणमान्य नागरिकों से भेंट कर उन्हे आशीर्वाद प्रदान किए।

इस मौके पर राष्ट्र गौरव पद यात्रा के प्रभारी म.प्र.जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय व यात्रा संयोजक मोहन मुरलीवाला भाजपा नेता संदीप यादव भी उनके साथ थे।

कार्यक्रम में मौजूद मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए संत श्री ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मन्दिर का निर्माण दोनो ही देश की ऐतिहासिक उपलब्धियां है। उन्होने संकल्प लिया था कि यदि अयोध्या में मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा तो वे अयोध्या तक पदयात्रा करेंगे।

संत श्री की अगवानी करने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल,पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा,भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय,समाजसेवी गोविन्द काकानी,मनोहर पोरवाल,जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा,पूर्व अध्यक्ष दशरथ पाटीदार,पूर्व सचिव प्रकाश राव पंवार,संतोष त्रिपाठी,भाजपा नेता मुन्नालाल शर्मा,भक्त मण्डल के राजेश सक्सेना,पूर्व निगम अध्यक्ष सतीश पुरोहित,कांग्र्रेस नेता प्रभु राठौड समेत बडी संख्या में भक्तजन और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बाद में गुरुदेव की उपस्थिति में भोजन प्रसादी का वितरण भी किया गया।

ऐसी रही राष्ट्र गौरव पदयात्रा

उल्लेखनीय है कि संत श्री नर्मदानंद बापजी ने श्रीनगर से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तक की राष्ट्र गौरव पदयात्रा 75 दिनों में पूरी करने का संकल्प लिया था। उनकी यह यात्रा विगत दिनांक 04 नवंबर 2022 को श्रीनगर की शंकराचार्य पहाडी पर पूजन अभिषेक और लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ प्रारंभ हुई थी। कश्मीर के इतिहास में यह पहले मौका था जब ऐतिहासिक लाल चौक पर प्रभु श्रीराम सीता और लक्ष्मण जी के विग्रहो का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद संत श्री नर्मदानंद बापजी जम्मू कश्मीर से निकल कर पंजाब हरियाणा,दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में से गुजरते हुए अयोध्या में उनकी यात्रा का समापन गत 15 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण स्थल पर पंहुच कर हुआ।

संत श्री नर्मदानंद बापजी की राष्ट्र गौरव यात्रा के समापन अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गयाथा,जिसमें देशभर के कई पूजनीय संत और बापजी के भक्तगण मौजूद थे। श्रीराम जानकी महल,अयोध्या धाम, में 15 जनवरी को संपन्न हुए इस समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के महासचिव चंपत राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री श्री 1008 निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी महाराज राजगुरु बीकानेर ने की। इस विशेष समारोह में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह,मप्र मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष विजय दुबे,भोपाल के पूर्व सांसद अलोक संजर, यात्रा प्रभारी मप्र जान अभियान परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, यात्रा संयोजक मोहन मुरलीवाला, रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज मुंबई,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आशुतोषनंद जी महाराज बनारस,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज,श्री श्री 1008 स्वामी अभयानंद जी सरस्वती महाराज और श्री महंत राजू दास जी,आदि के साथ बड़ी संख्या में कई प्रदेशो से आये भक्त उपस्थित थे।

You may have missed