January 8, 2025

Film Shooting : सैलाना के निर्देशक राजेंद्र राठौर बनाएंगे मालवा की पहली रोमांटिक फिल्म “थारो म्हारो प्रेम”,8 दिसम्बर को मंदसौर में होगी फिल्म की आधिकारिक घोषणा और पोस्टर रिलीज

film3

रतलाम,30 नवम्बर(इ खबर टुडे)। कुंवारापुर फिल्म के निर्देशन से चर्चा में आए सैलाना के निर्देशक राजेंद्र राठौर अब मालवा की पहली रोमांटिक फिल्म “थारो म्हारो प्रेम” बनाएंगे। फिल्म के लिए मालवा के मंदसौर क्षेत्र में स्थानीय कलाकारों का चयन किया जा चूका है और मंदसौर के आसपास की ऐतिहासिक लोकेशनों का मुंबई की टीम के साथ अवलोकन भी किया गया है । इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग मंदसौर, रतलाम, सैलाना ,झाबुआ, धार मांडव, आदि मालवा के प्रमुख स्थानों पर की जाएगी ।

निर्देशक राजेंद्र राठौर ने बताया कि “थारो म्हारो प्रेम” यह एक सामाजिक मुद्दे पर रोमांटिक कहानी है, जिसमे ग्रामीण परिवेश को दर्शाती हुई पूरे मालवा के संस्कृति लोक संगीत एवं परंपरा को दिखाया जायेगा। इस फिल्म में मालवा के स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड में स्थापित मध्य प्रदेश के प्रमुख कलाकारों को लिया जाएगा। इस फिल्म के लिए मालवा की स्वर कोकिला पुखराज पांडे के दो गीतों का चयन किया गया है। इस फिल्म में आने वाले समय में मालवा के सभी प्रमुख जिलों में ऑडिशन लिया जाएगा और स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों को प्रमुखता में मौका मिलेगा। फिल्म का संगीत मुंबई में रिकॉर्ड होगा जिसमें बॉलीवुड के प्रमुख गायक लोग मालवी बोली में पहली बार अपनी आवाज देंगे ।

8 दिसंबर को मंदसौर गौरव दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी और पोस्टर रिलीज किया जाएगा, मालवी बोली के विस्तार और मालवा के संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए फिल्म एक सशक्त माध्यम है यह बात निर्देशक ने मंदसौर के कार्यक्रम में कहीं आजादी के बाद पूरे देश के क्षेत्रीय सिनेमा का विकास हुआ है और स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है , लेकिन हमारी मालवी सिनेमा की शुरुआत अब हो रही है। फिल्म के शुरुआत से हमारे क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्री स्थापित होने से आने वाले समय में मालवा की आकर्षक लोकेशन पर क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण होगा। हमारे स्थानीय कलाकारों को टेक्नीशियन को हमारे क्षेत्र में ही रोजगार और अभिनव का अवसर मिलेंगे।

रतलाम जिले के आसपास फिल्म सिटी निर्माण कार्य की जो योजना है उसको साकार करने में गति मिलेगी। रतलाम ,सैलाना क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो सके और क्षेत्रीय सिनेमा की एक नई शुरुआत हो इस फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड़ द्वारा किया जा रहा है राजेंद्र राठौड़ की फिल्म कुंवारापुर प्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों में रिलीज हो चुकी है । भाषाई सिनेमा को यह फ़िल्म मालवा क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगी । इस फिल्म में जो प्रमुख रूप से जुड़े हैं,लेखक दिलीप त्रिपाठी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मंदसौर के प्रदीप शर्मा विशेष सहयोग में दिलीप जोशी,सुभाष त्रिपाठी बृजमोहन जोशी बटवाल मालवा क्षेत्र के सभी का स्थानीय कलाकार मालवा के कला प्रेमी मंदसौर गोरव दिवस पर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

You may have missed