December 24, 2024

Russia-Ukraine War Live: रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी पर दागा रॉकेट, कई रिहाइशी इलाकों पर हमला

download (3)

खारकीव,2मार्च(इ खबर टुडे)। यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। यहां 24 घंटे में हुए हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं और 112 घायल हो गए हैं। आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।

इसके पहले मंगलवार रात रूसी फोर्सेस ने राजधानी कीव के टीवी टावर पर मिसाइल अटैक किया। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। रूस ने यहूदियों के नरसंहार की याद में बनाए गए बेबिन यार होलोकॉस्ट मेमोरियल सेंटर पर भी हवाई हमला किया।

भावुक होकर बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की- हम टूटेंगे नहीं
अपने भावुक भाषण में वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ”मेरे देश में जो हो रहा है, वो थोपी गई एक त्रासदी है। हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं।” जेलेंस्की कीव से यूक्रेनी भाषा में बोल रहे थे और उनके भाषण का लाइव ट्रांसलेशन हो रहा था। जब उन्होंने बच्चों को बचाने की बात कही तो ट्रांसलेटर का गला रुंध गया वो रो पड़ा। इससे कुछ देर भाषण रुका रहा। ऐसा एक बार नहीं तीन बार हुआ।

जेलेंस्की ने कहा, ”आज यूरोपीय यूनियन को साबित करना होगा कि वो सच के साथ हैं, वो हमारे साथ हैं। जेलेंस्की ने अपने भाषण में पुतिन को युद्ध अपराधी बताया।” वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भाषण खत्म होने पर मुट्ठी बांधकर यूक्रेन को बचाने के अपने अटल संकल्प का संदेश भी दिया। इसके बाद EU के सभी सांसद करीब पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे।

आज पौलेंड में रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का दूसरा दौर आज यानी बुधवार को पोलैंड में होगा। हालांकि, इसका वक्त नहीं बताया गया है। बातचीत से पहले जेलेंस्की ने कहा कि जब तक यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमला जारी रहेगा, तब तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है।

जो बाइडेन ने यूएस कांग्रेस में स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किया
संबोधन में बाइडेन ने कहा- रूस जिस तरह यूक्रेन पर हमला कर रहा है यह विश्व शांति के लिए खतरा है। अमेरिका यूक्रेन के साथ है। पुतिन ने गलत कदम उठाया है। वो यूरोप को बांटना चाहते थे। हम एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे। अमेरिका की सेना रूस के साथ नहीं भिड़ेगी, लेकिन हम रूस को मनमानी नहीं करने देंगे।

UN में डिप्लोमैट्स का वॉकआउट
UN में रूस को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जैसे ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बोलना शुरू किया लगभग 100 डिप्लोमैट्स ने वॉकआउट कर लिया।

यूक्रेन के राजदूत ने किया मुगलों और राजपूतों का जिक्र, ओवैसी का पलटवार
यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया से बात करते हुए डॉ पोलिखा ने कहा- यूक्रेन में जो हो रहा है वह मुगलों द्वारा राजपूतों के खिलाफ किए गए नरसंहार की तरह है। हम हर बार दुनिया के सभी प्रभावशाली नेताओं, जिनमें मोदी जी भी शामिल हैं, पुतिन के खिलाफ बमबारी और गोलाबारी रोकने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर रहे हैं।

यूक्रेनी राजदूत के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने डॉ पोलिखा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि महामहिम मध्यकालीन भारतीय इतिहास के बारे में अपना आधा-अधूरा ज्ञान अपने पास रखना चाहिए। आपका बयान यूक्रेन में जो हो रहा है उसे गलत तरीके से पेश करने के साथ इस्लामोफोबिया का प्रतीक है।

कितने भारतीयों को यूक्रेन से अभी तक निकाला गया, राहुल गांधी ने पूछा
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ‘मिशन गंगा’ को लेकर कई सारे सवाल भारत सरकार से पूछे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारत सरकार से पूछा है कि कितने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से अभी तक निकाला गया है और कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds