December 26, 2024

Russia Ukraine war: पहली बार दागी हाइपरसोनिक मिसाइल, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, रूस को पीढ़ियों तक जंग की कीमत चुकानी पड़ेगी

download (13)

कीव,19मार्च(इ खबर टुडे)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेनाएं बड़े शहरों को घेर रही हैं और इस तरह की दयनीय स्थिति पैदा करना चाहती हैं कि यूक्रेन के नागरिकों को उनका सहयोग करना पड़े। हालांकि, जेलेंस्की ने शनिवार को चेताया कि ये रणनीति सफल नहीं होगी और अगर रूस युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो उसे लंबे समय में नुकसान उठाना पड़ेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) पर जानबूझकर ‘मानवीय संकट’ पैदा करने का आरोप लगाया।

जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘यह पूरी तरह से सोची-समझी चाल है। बस अपने लिए तस्वीर है कि मॉस्को के उस स्टेडियम में 14,000 लाशें हैं और हजारों घायल लोग हैं। ये वो कीमत है जो रूस को अब तक युद्ध में चुकानी पड़ी है।’ वीडियो कीव में बाहर रिकॉर्ड किया गया था, उनके पीछे राष्ट्रपति कार्यालय था। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘क्षेत्रीय अखंडता बहाली और यूक्रेन के लिए न्याय का समय आ गया है। ऐसा नहीं करने की सूरत में रूस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिससे वे पीढ़ियों तक उबर नहीं पाएंगे।’

‘मैं चाहता हूं मॉस्को में हर कोई मेरी बात सुने’
जेलेंस्की ने फिर से पुतिन से सीधे उनसे मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘यह मिलने का समय है, बात करने का समय। मैं चाहता हूं कि खासकर मॉस्को में हर कोई मेरी बात सुने।’ इस बीच, यूक्रेन के शहरों पर रूसी सैनिकों की भीषण गोलाबारी के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना की प्रशंसा में एक विशाल रैली का आयोजन किया। रूस के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को खचाखच भरे मॉस्को स्टेडियम को संबोधित किया और कहा कि क्रेमलिन के सैनिकों ने ‘कंधे से कंधा मिलाकर’ लड़ाई लड़ी और एक-दूसरे का समर्थन किया। उन्होंने उत्साही भीड़ से कहा, ‘इस तरह की एकता लंबे समय से नहीं दिखी थी।’

हमारी स्थिति बदली नहीं है: पोदोलीक
वहीं, यूक्रेन की उपप्रधानमंत्री इरयाना वेरेशचुक ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के अधिकारी युद्धग्रस्त मारियुपोल, कीव और लुहांस्क क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचाने और आम लोगों को बाहर निकलने देने के लिए 10 मानवीय गलियारे बनाने को लेकर सहमत हुए हैं। उन्होंने खेरसन शहर के लिए भी मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की योजना का ऐलान किया जोकि मौजूदा समय में रूसी बलों के नियंत्रण में है। जेलेंस्की के एक सलाहकार मिखाइलो पोदोलीक ने रूसी मूल्यांकन को ‘मीडिया में तनाव भड़काने वाले’ के रूप में चित्रित किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारी स्थिति बदली नहीं है। सीजफायर, सैनिकों की वापसी और ठोस फार्मूलों के साथ मजबूत सुरक्षा गारंटी।’

पहली बार दागी हाइपरसोनिक मिसाइल
पहली बार यूक्रेन में सबसे खतरनाक किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। आज रूस के रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल करके यूक्रेन की फौज का अंडरग्राउंड ठिकाना तबाह कर दिया है। मिसाइल से ये हमला इवानो फ्रांकिस्क में हुआ है। माना जा रहा है कि टारगेट यूक्रेन के मिसाइल ठिकाने पर किया गया और उसे रूस ने तबाह कर दिया है। रूस ने साफ कर दिया है कि वो वेस्टर्न यूक्रेन में हाइपरसोनिक हथियार का इस्तेमाल कर रहा है। आपको बता दें कि हाइपरसोनिक मिसाइल साउंड की स्पीड से पांच गुना से भी ज्यादा तेज़ स्पीड से चलती हैं।

नॉर्वे में NATO फोर्सेज़ ने शुरू की वॉर एक्सरसाइज़
वहीं, जंग के मैदान से दूसरी बड़ी खबर ये है कि नॉर्वे में NATO फोर्सेज़ ने वॉर एक्सरसाइज़ शुरू कर दी है और यहां 30 हज़ार NATO फोर्से इकट्ठा हुई है। हालांकि रूस के खिलाफ जंग में किसी देश ने अपनी सेना तो नहीं भेजी है लेकिन यूक्रेन की फौज को हथियारों और गोला बारूद की सप्लाई लगातार जारी है इसलिए अभी ये वर्ल्ड वॉर 3 तो नहीं लेकिन 2.5 जरूर बन गया है। लेकिन सवाल उठता है कि जैसे आज रूस ने हाइपरसोनिक हथियार का इस्तेमाल पहली बार किया है क्या आने वाले दिनों में रुस अपने और भी खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करने वाला है, क्या रुस अब युद्ध खत्म करने के लिए फाइनल असॉल्ट करने वाला है।

कीव पर बढ़ा परमाणु हमले का खतरा
अमेरिकी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल स्‍कॉट बेरियर ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर परमाणु हमले का खतरा बढ़ सकता है। कीव में लगातार रूसी सेना हमले कर रही है लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। उन्‍होंने कहा कि हताश पुतिन पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds