May 18, 2024

Self help group: रोजगार दिवस के अवसर पर ग्रामीण महिला को मिला आजीविका के लिए वाहन,कैलाश तथा अर्जुन को भी मिला राशन परिवहन का रोजगार

रतलाम,12 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम में 12 जनवरी को आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह को शासन की योजना से वाहन प्रदान किया गया जो ग्रामीण क्षेत्र में यात्री परिवहन का कार्य करेगा। इससे समूह की महिलाएं लाभान्वित होंगी।

शासन की योजना से सिराना विकासखंड के सालेरापाड़ा क्लस्टर के तहत जय गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह को वाहन क्रय के लिए 6 लाख 38 हजार रूपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा ग्राम संगठन से 1 लाख 52 हजार रूपए प्रदान किए गए। कुल 8 लाख रूपए के आसपास मूल्य के वाहन से आदिवासी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन के माध्यम से आए अर्जित करेंगे। समूह की महिला जमुना मईडा के पति ड्राइविंग जानते हैं इसलिए वाहन चालन का काम उनके द्वारा किया जाएगा।

रोजगार दिवस के अवसर पर सैलाना विकासखंड के ग्राम आडवानिया के अर्जुन मोहनलाल को 2 मेट्रिक टन क्षमता और बाजना विकासखंड के ग्राम ठीकरिया के कैलाश खराड़ी को एक मेट्रिक टन क्षमता वाहन की चाबी विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना द्वारा सौंपी गई।

दोनों आदिवासी हितग्राही प्रसन्न थे वे अब अपने कलस्टर क्षेत्र में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना उचित मूल्य दुकानों से राशन उन गांव में ले जाएंगे जहां उचित मूल्य की दुकान नहीं है। इसका ट्रांसपोर्टेशन चार्ज शासन द्वारा उनको मिलेगा। इसके अलावा वे खाली समय में अन्य लोडिंग कार्य करके अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकेंगे।

समूह सदस्यों को वाहन की चाबी विधायक चैतन्य काश्यप, राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना द्वारा सौंपी गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े भी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds