May 13, 2024

RSS ने अपने गणवेश में किया बदलाव

खाकी हॉफ पैंट की जगह अब ब्राउन कलर का फुलपैंट
नई दिल्ली,13 मार्च(इ खबरटुडे)। अब संघ के स्वयंसेवक हाफ खाकी पैंट की जगह ब्राउन कलर के फुल पैंट में दिखेंगे. संघ के भैयाजी जोशी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है. भैयाजी जोशी ने कहा कि सामान्य जीवन में फुल पैंट चलती है तो हमने उसको स्वीकार किया है.

हम समाज के साथ चलने वाले लोग हैं. भैयाजी जोशी ने बताया कि हमलोगों ने खाकी पैंट की जगह ब्राउन कलर के फुल पैंट को गणवेश में जगह दी है. वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने संगठन के अंदर ड्रेस कोड बदलने की तैयारी में लगा हुआ था . ड्रेस कोड को लेकर देश में चर्चा जोरों पर थी . कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि खाकी पैंट की जगह संघ के स्वयंसेवक ग्रे रंग की पैंट धारण करेंगे लेकिन अब उसे ब्राउन कलर के पैंट में बदल दिया गया है.
वर्दी में बदलावा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के एजेंडा- मनमोहन बैद्य
मीडिया में इस बात को लेकर लगातार खबरें चल रही थी की संघ अपने पारंपरिक परिधान खाकी पैंट की वजाय जल्दी ही उसे पतलून में बदलने वाला है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन बैद्य ने कहा भी था कि वर्दी में बदलावा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के एजेंडा में है. गौरतलब है कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा आरएसएस की सर्वोच्च नीति-निर्माण लायी गयी थी  और इसकी बैठक 11 मार्च से नागौर में चल रही थी.
वैद्य ने यह भी कहा कि 2010 में ड्रेस कोड में बदलाव का का मुद्दा बैठक में उठाया गया था, लेकिन आम सहमति न बन पाने के कारण इसे 2015 तक टाल दिया गया था. आरएसएस के सदस्य अभी खाकी हाफ पैंट और पूरी बांह वाली सफेद कमीज पहनते हैं जो कुहनी तक मुड़ी रहती है और उसके साथ काली टोपी भी लगाते हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds