RSS मानहानि मामला: भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी आज, मुबई से हुए रवाना
मुंबई, 16 नवम्बर(इ खबरटुडे)।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने खिलाफ एक आपराधिक मानहानि मामले में बुधवार को भिवंडी की अदालत में सुनवाई के दौरान उपस्थित होंगे। इसके लिए अपने आवास से राहुल निकल चुके हैं। 2014 में एक चुनावी रैली में उन्होंने दावा किया था आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
एक स्थानीय पदाधिकारी ने दर्ज कराया था मुकदमा
आरएसएस के एक स्थानीय पदाधिकारी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने बताया कि राहुल बुधवार सुबह दस बजे ठाणे जिले में भिवंडी में अदालती कार्यवाही के समय उपस्थित रहेंगे।
राहुल ने आरएसएस को बताया था महात्मा गांधी का हत्यारा
मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित शहर में 2014 में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने दावा किया था कि ‘आरएसएस के व्यक्ति ने गांधी की हत्या की।’ उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए मानहानि मामले में एक सितंबर को आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना करने का फैसला करते हुए उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह अपने बयान के ‘हर शब्द’ पर कायम हैं।